मुम्बई: देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच चुका है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा स्पाइक देखने को मिला. 6 मई को महाराष्ट्र सरकार के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 16,758 पहुच गई है. राज्य में कोरोना की वजह से अब तक 651 लोगों की मौत हुई है.


अगर पिछले 24 घंटो की बात की जाए तो महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1233 नए मामले सामने आए है. यह सबसे ज्यादा स्पाइक देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में मुम्बई में 769 नए मामले, 25 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,90,879 लोगों की टेस्टिंग की गई है . कुल टेस्ट में से 1,73,838 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है. राज्य में 2,11,112 लोग होम क्वारंटाइन में हैं, 13107 लोग इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजे गए हैं.


कोरोना की चपेट में पुलिस
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से लड़ते हुए 5 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. इनमें से 3 मुम्बई के हेड कांस्टेबल थे 1 पुणे पुलिस के पुलिसकर्मी थे. आज महाराष्ट्र में एक और पुलिस कर्मी की कोरोना से मौत हुई. सोलापुर के MIDC पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस कर्मी की मौत हुई है.
EXCLUSIVE: प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, इस सवाल पर हुए नाराज


मध्य प्रदेश: सास-ससुर ने करवाई विधवा बहू की शादी, बेटी की तरह घर से किया विदा