मध्य प्रदेश: देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं.  इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल तादाद 4 हजार 69 से बढ़कर 4,090 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी.


24 घंटे में इंदौर में कोरोना के 21 नए मामले


अधिकारी ने बताया कि संक्रमित होने के बाद अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान 82 वर्षीय पुरुष समेत 4 मरीजों की मौत हो गयी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि मरीजों की मौत किस तारीख को हुई. मौत के 4 और मामले सामने आने से जिले में कोविड-19 के कारण मरनेवालों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि अब तक इलाज के बाद 2 हजार 9 सौ 82 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से जा चुके हैं.


मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बना चिंता का कारण


सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि इलाज के बाद महामारी से उबरने वालों की दर (रिकवरी रेट) मंगलवार सुबह तक करीब 73 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 4.35 फीसद थी. आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोविड-19 के नए मरीजों की तादाद में पिछले 15 दिनों में कमी जरूर आई है मगर मृत्यु दर चिंता का कारण है. यहां मृत्यु दर के आंकड़े  राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बने हुए हैं. आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण बरकरार रहने के कारण इंदौर जिला अब भी रेड जोन में ही है. जिले में महामारी की शुरुआत 24 मार्च से उस वक्त हुई जब पहले 4 मरीजों में संक्रमण का मामला पाया गया.


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, फिलहाल हालत स्थिर

दिल्ली पुलिस की एसीपी कोरोना पॉजिटिव, पति की संक्रमण से मौत, कई पुलिसकर्मियों ने बंद किया घर जाना