नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का खौफ गहराता जा रहा है. राजधानी दिल्ली में एक और ताजा मामला सामने आया है. एक शख्स में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. भारत सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव (स्वास्थ्य) संजीव कुमार ने जानकारी दी है कि दिल्ली के उत्तम नगर में कोरोना वायरस का एक केस पॉजिटिव पाया गया है.
संजीव कुमार के मुताबिक इस ताजा मामले के साथ ही देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए केस की संख्या 31 पहुंच गई है. सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक जिस मरीज में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उन्होंने हाल ही में मलेशिया और थाईलैंड की यात्रा की थी.
केंद्र सरकार पूरी तरह से मुस्तैद, एयरपोर्ट पहुंचे हर्षवर्धन
कोरोना से निपटने के लिए सरकार पूरी तैयारी में जुटी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे और कोरोना की जांच को लेकर तैयारी का जायजा लिया. हर्षवर्धन ने स्वास्थय मंत्रालय में एक अहम बैठक भी की जिसमें दिल्ली के अस्पतालों के प्रतिनिधी और बड़े अफसर शामिल हुए. करोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए गृह सचिव ने पड़ोसी देशों से सटने वाले राज्यों के आला अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की.
केजरीवाल सरकार भी उठा रही कदम, 31 मार्च तक स्कूल बंद
दिल्ली सरकार ने भी कोरोना से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है. दिल्ली के सभी सरकारी, प्राइवेट और नगर निगम के प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का दिशा-निर्देश जारी किया.
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने अपने सभी विभागों में बायोमेट्रिक से हाज़िरी लगाने की व्यवस्था भी निलंबित कर दी है. जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बायोमेट्रिक हाजिरी को रोकने के लिए प्रधान सचिवों, सचिवों, स्वायत्त निकायों और नगर निगमों को पत्र लिखा गया है.
क्या है कोरोना वायरस?
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तेजी से फैल रहे इस वायरस का संबंध सी-फूड से है. कोरोना वायरस से से लोग बीमार हो रहे हैं क्योंकि विषाणुओं का एक समूह है जो शरीर को सीधा इफेक्ट कर रहा है. यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी फैल रहा है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus Update: भारत में 30, दुनियाभर में सामने आए 2,241 नए मामले, अब तक 3,282 की मौत