कोरोना वायरस: भारत में 85% मौत सिर्फ 11 राज्यों में, रिकवरी रेट 94.98% पर पहुंचा
ग्यारह राज्यों में कुल 1,21,997 लोगो की जान इस कोरोना संक्रमण से हुई है और ये कुल मौतों का 85% है. वहीं अगर पांच राज्य जहां सबसे ज्यादा मौत हुई है यानी महाराष्ट्र कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के आंकड़ों को जोड़े तो कुल 91,119 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है
नई दिल्ली: भारत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जल्द ही एक करोड़ तक पहुंच जाएगी. भारत में अब तक कुल 98,84,100 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है. वहीं इस संक्रमण से 1,43,355 लोगो की मौत हुई है जबकि 93,88,159 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए है. अभी 3,52,586 एक्टिव केस है यानी वो मरीज है जिनका इलाज चल रहा है.
भारत में इस संक्रमण से अब तक कुल 1,43,355 लोगो की जान जा चुकी है और हर दिन यें आंकड़ा बड़ता जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों में सबसे ज्यादा मौत 11 राज्यों में हुई है. भारत में हुई कुल मौतों में 85% मौत इन 11 राज्यों में हुई है. ये राज्य है महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब और मध्य प्रदेश.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा कोरोना से मौत महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में अब तक कुल 48,209 लोगों की जान इस संक्रमण की वजह से गई है. भारत में हुई कोरोना संक्रमण से मौत में 33.62% मौत अकेले महाराष्ट्र में रिपोर्ट हुई है. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मौतें कर्नाटका और तमिलनाडु में हुई है. कर्नाटक में अब तक 11,944 में लोगो की मौत ही हुई है और ये भारत में हुई कुल मौतों का 8.33% है. इसी तरह तमिलनाडु में 11,895 लोगो की संक्रमण से मौत हो चुकी है और ये कुल मौतों का 8.29% है.
दिल्ली में कुल 10,014 मौत हुई है, ये कुल कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का 6.99% है. वहीं पश्चिम बंगाल में 9,057 लोगों की मौत हुई और ये कुल मामलों का 6.31% है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में 8,072, आंध्र प्रदेश में 7,057, पंजाब में 5,077, गुजरात में 4,171, मध्य प्रदेश में 3,404 और छत्तीसगढ़ में 3,097 लोगों की मौत हुई है.
इन ग्यारह राज्यों में कुल 1,21,997 लोगो की जान इस कोरोना संक्रमण से हुई है और ये कुल मौतों का 85% है. वहीं अगर पांच राज्य जहां सबसे ज्यादा मौत हुई है यानी महाराष्ट्र कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के आंकड़ों को जोड़े तो कुल 91,119 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है और ये भारत में रिपोर्ट हुई कुल मौतों का 63.56% है.
भारत के लिए राहत की बात ये है की अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या काफी ज्यादा है. इस समय भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 94.98% जबकि मृत्यु दर 1.45% है.