नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के केस छह लाख से ज्यादा हो गए हैं. भारत में कोरोना संक्रमण के केस तेज़ी से बढ़ रहे है. लेकिन इस बीच एक राहत की खबर है की इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बड़ी है. अब तक इस संक्रमण से 3,59,859 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 11,881 मरीज संक्रमण से ठीक हुए है. भारत में रिकवरी रेट 59.52% हो गई है.


इस समय 2,26,947 एक्टिव पेशंट है यानी जिनका इलाज चल रहा है. एक्टिव पेशंट और संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में 1,32,912 अंतर है. हर दिन भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने यानी रिकवरी रेट बढ़ता जा रहा है.


रिकवरी दर के मामले में टॉप 15 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश :
चंडीगढ़ - 82.3%
मेघालय - 80.8%
राजस्थान - 79.6%
उत्तराखंड - 78.6%
छत्तीसगढ़ - 78.3%
त्रिपुरा - 78.3%
बिहार - 77.5%
मिजोरम - 76.9%
मध्य प्रदेश - 76.9%
झारखंड - 76.6%
ओडिशा - 73.2%
गुजरात - 72.3%
हरियाणा - 70.3%
लद्दाख - 70.1%
उत्तर प्रदेश - 69.1%


पांच राज्य जहां है सबसे ज्यादा केस, वहां कितने मरीज ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक सबसे कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में कुल 1,80,298 कोरोना संक्रमित मरीज है जिसमें से 93,154 मरीज ठीक हो चुके है. वहीं दिल्ली में जहां 89,802 कोरोना के मामले है जिसमें से 59,992 मरीज ठीक हो चुके है.


इसी तरह से तमिलनाडु में 98,049 कोरोना संक्रमण के केस है और 52,926 ठीक हो चुके. वहीं गुजरात में कुल 33,232 कोरोना संक्रमण के केस है और इन में से 24,030 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 24,056 कोरोना संक्रमण के केस है जिसमें से 16,629 मरीज ठीक हो चुके है.


भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 लाख के पार, 44 दिन में सामने आए 5 लाख केस