नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आज 28 हजार के पार हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के करीब साढ़े पांच बजे आंकड़े जारी किए. इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1463 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मौत हुई है.


अब तक 28380 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 6362 मरीज ठीक हुए हैं. 886 लोगों की मौत हुई है. इस समय देश के अलग-अलग अस्पतालों में 21132 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.


इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में अब तक 22.17 फीसदी ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 जिलों से बीते 14 दिनों में कोरोना वायरस के एक भी नए मामले नहीं आए हैं.


उन्होंने कहा, ''भारत के जिन 16 जिलों में पहले कोविड-19 के मामले थे , उन जिलों से पिछले 28 दिन से कोरोना वायरस के किसी नए मामले की खबर नहीं है.'' साथ ही मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि किसी भी समुदाय या क्षेत्र को कोविड-19 का संक्रमण फैलने के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए, स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मियों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.


राज्यवार आंकड़े


आंध्र प्रदेश में 1177, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 36, बिहार में 277, चंडीगढ़ में 30, छत्तीसगढ़ में 37, दिल्ली में 2918, गोवा में 7, गुजरात में 3301, हरियाणा में 289, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 523 कोरोना पॉजिटिव हैं.



झारखंड में 82, कर्नाटक में 511, केरल में 469, लद्दाख में 20, मध्य प्रदेश में 2168, महाराष्ट्र 8068, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 108 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं.



वहीं पुडुचेरी में 8, पंजाब में 313, राजस्थान में 2185, तमिलनाडु में 1885, तेलंगाना में 1002, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 51, उत्तर प्रदेश में 1955 और पश्चमि बंगाल में 649 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.