Coronavirus: सात सप्ताह बाद विदर्भ में दर्ज हुई 100 से कम मौत, सामने आए 3,413 नए मामले
देशभऱ में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 73 लाख 67 हजार के पार पहुंच गया है. इस बीच महाराष्ट्र के विदर्भ में बीते सात सप्ताह के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण से 100 से कम मौत हुई हैं. इस क्षेत्र में 29 अप्रैल को 286 लोगों की मृत्यु सबसे अधिक दर्ज की गई थी. बुधवार को 11 जिलों में 86 मौतें हुईं, जिनमें केवल नागपुर और वर्धा में कोरोना से हुई मौतों मे दहाई का आंकड़ा पार किया.
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 73 लाख 67 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 लाख 15 हजार पहुंच गया है. इस बीच महाराष्ट्र के विदर्भ में बीते सात सप्ताह के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण से 100 से कम मौत हुई हैं.
विदर्भ में 6 अप्रैल के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण से 100 से कम मौतें दर्ज की गईं. इस क्षेत्र में 29 अप्रैल को 286 लोगों की मृत्यु सबसे अधिक दर्ज की गई थी. बुधवार को 11 जिलों में 86 मौतें हुईं, जिनमें केवल नागपुर और वर्धा में कोरोना से हुई मौतों मे दहाई का आंकड़ा पार किया.
नागपुर जिले में बुधवार को 16 मौतें दर्ज की गईं. जो कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सबसे कम मौत का आंकड़ा है. इनमें से केवल चार नगरपालिका सीमा के भीतर दर्ज किए गए जबकि शेष ग्रामीण क्षेत्रों और जिले के बाहर के थे. नागपुर के बाद वर्धा में 13 मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हुईं.
फिलहाल विदर्भ में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,413 नए मामले सामने आए. जिसमें सबसे ज्यादा नागपुर में 685, इसके बाद अमरावती 528, बुलढाणा 491, अकोला 330, वाशिम 314, चंद्रपुर 278, वर्धा 239, भंडारा 228, यवतमाल 161, गढ़चिरौली 83 और गोंदिया 76 पर रहे. वहीं बुधवार को 6,040 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद इस क्षेत्र में 42,885 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.
इसे भी पढ़ेंः
बिहारः कोरोना वायरस के 2603 नए मरीज, एम्स के डॉक्टर समेत 99 लोगों की मौत
पेड़-पौधों के लिहाज से एक भी राजमार्ग सड़क को दुरुस्त नहीं कहा जा सकता: नितिन गडकरी