Coronavirus: देश में पिछले आठ दिनों से सामने आए 50 हजार से कम नए केस, 93.09% हुआ रिकवरी रेट
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 7 नवंबर से हर दिन 50 हजार से कम कम नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में, भारत में 42,156 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसकी वजह से एक्टिव केस में कमी आई है.
नई दिल्ली: भारत में अब 88 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अब तक कुल 88 लाख, 14 हजार, 579 लोग भारत में संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 82,05,728 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं इस संक्रमण से अब तक 1 लाख, 29 हजार, 635 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटो में 41,100 नए मामले आए हैं जबकि 447 मरीजों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 7 नवंबर से हर दिन 50 हजार से कम कम नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में, भारत में 42,156 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसकी वजह से एक्टिव केस में कमी आई है. भारत में अब 4 लाख, 79 हजार, 216 एक्टिव केस हैं जोकि अब तक सामने आए कुल मामलों का केवल 5.44% है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटो में सामने आए 41,100 नए मामलों में से 82.87% नए मामले दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में आए हैं. ये राज्य हैं दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश.
सबसे ज्यादा नए संक्रमण के मामले राजधानी दिल्ली में सामने आए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 7,340 नए मामले दर्ज किए. इसके बाद केरल में 6,357 नए मामले दर्ज किए, जबकि महाराष्ट्र में कल 4,237 नए सामने आए हैं.
इसी तरह पिछले 24 घंटों में कोरोना से हुई 447 मौतों में करीब 85% मौतों दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में हुई हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, तमिलनाडु और राजस्थान. पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा कोरोना से मौत महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में 105 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं दिल्ली में 96 और पश्चिम बंगाल में 53 लोगो की मौत हुई है.
राहत की बात ये है कि भारत में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी काफी है और लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटो में 42,156 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं, वहीं भारत में अब तक 82,05,728 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. जिस वजह से भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 93.09% है. वहीं मृत्यु दर 1.47% है.