- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Coronavirus: पीएम मोदी की बड़ी पहल, SAARC देशों में इमरजेंसी फंड के लिए एक करोड़ डॉलर का दिया ऑफर | LIVE
Coronavirus: पीएम मोदी की बड़ी पहल, SAARC देशों में इमरजेंसी फंड के लिए एक करोड़ डॉलर का दिया ऑफर | LIVE
Coronavirus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों के लिए बड़ी पहल करते हुए कहा कि मैं COVID-19 इमरजेंसी फंड का प्रस्ताव करता हूं. यह स्वैच्छिक योगदान पर आधारित होगा और भारत इस कोष के लिये 1 करोड़ डॉलर की प्रारंभिक पेशकश से शुरूआत कर सकता है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
15 Mar 2020 07:31 PM
स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,000 नए मामले सामने आए हैं और 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने कोविड - 19 आपात कोष स्थापित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुझाव का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने SAARC देशों के नेताओं से कहा कि हमने वायरस के संभावित वाहक की बेहतर ढंग से पहचान करने के लिये रोग निगरानी पोर्टल बनाया है, दक्षेस देशों के साथ रोग निगरानी सॉफ्टवेयर साझा कर सकते हैं. भारत में हम डाक्टरों, विशेषज्ञों के त्वरित प्रतिक्रिया दल और जांच संबंधी किट को जोड़ रहे हैं, वे तैनाती के लिये तैयार रहें.
भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिये हम सभी एकसाथ आएं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य मामलों पर विशेष सहायक जफर मिर्जा ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये कोई भी देश मुंह नहीं मोड़ सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करनी चाहिये और सबसे खराब के लिये तैयार रहना चाहिये.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये SAARC देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों से कोरोना वायरस से निपटने के लिये संयुक्त रणनीति बनाने को लेकर संवाद करते हुए सतर्क रहने की जरूरत पर बल दिया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं COVID-19 आपात कोष सृजित करने का प्रस्ताव करता हूं . यह स्वैच्छिक योगदान पर आधारित होगा और भारत इस कोष के लिये 1 करोड़ डॉलर की प्रारंभिक पेशकश से शुरूआत कर सकता है.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि दक्षेस देशों के स्वास्थ्य मंत्री COVID-19 से जुड़े विशिष्ट मुद्दों पर चर्चा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कर सकते हैं.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कहा कि दक्षेस नेताओं को कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न समस्याओं का सामना करने के उद्देश्य से हमारी अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक तंत्र बनाना चाहिए. कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए मैं दक्षेस मंत्रिस्तरीय समूह के गठन का प्रस्ताव करता हूं.
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए समन्वित पहल पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी देश इस हालात से अकेले नहीं निपट सकता . मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने कोविड-19 की चुनौती से निपटने के वास्ते क्षेत्रीय पहल करने के लिए राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कोविड-19 पर दक्षेस देशों के नेताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद में कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिए टेली-मेडिसिन का एक साझा नेटवर्क बनाने का प्रस्ताव दिया.
ईरान में कोरोना वायरस से एक ही दिन में 113 और लोगों की मौत हो गई. ईरान ने रविवार को इसकी घोषणा की. वायरस संक्रमण से प्रभावित इस देश में एक ही दिन में इतनी अधिक मौत होने का यह पहला मामला है. इन मौतों के बाद ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 724 हो गई.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक-एक करके उठाये गए हमारे कदमों से अफरातफरी से बचने में मदद मिली, संवेदनशील समूहों तक पहुंचने के लिये विशेष कदम उठाये.
प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षेस (SAARC) देशों के नेताओं से कहा कि हमने कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर मध्य जनवरी से ही भारत में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच का काम शुरू किया था और धीरे-धीरे यात्रा पाबंदी को बढ़ाया.
SAARC देशों के नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में PM मोदी ने कहा कि हमने विभिन्न देशों से लगभग 1400 भारतीयों को निकाला. हमने अपनी 'पड़ोस पहले नीति’ के अनुसार आपके कुछ नागरिकों की मदद की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का मंत्र रहा है 'तैयार रहें, लेकिन घबराएं नहीं'. इस मंत्र से कोरोना वायरस से मुकाबला किया जा सकता है.
सार्क देशों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे क्षेत्र ने 150 से अधिक कोरोनो वायरस मामलों की पुष्टि हुई, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
Coronavirus के मद्देनजर पीएम मोदी की पहल पर सार्क नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू. कोरोना वायरस से निपटने को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर कोलकाता और और बांग्लादेश के शहरों के बीच भारत-बांग्लादेश यात्री रेल सेवा को रविवार को स्थगित कर दिया गया.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने विदेशी या घरेलू पर्यटन स्थलों पर समूह यात्रा कराने से टूर ऑपरेटरों को रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गुजरात सरकार ने 31 मार्च तक गुजरात में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया है. यही नहीं मॉल और मल्टी प्लेक्स भी बंद रखे जाएंगे.
कोरोना वायरस से प्रकोप के चलते आंध्र प्रदेश में ग्रामीण तथा शहरी स्थानीय निकाय चुनाव रविवार को अनिश्चित काल के लिये टाल दिये गए. राज्य के चुनाव आयुक्त एन रमेश कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनावों को छह महीने के लिये टाल दिया गया है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने अबतक 700 से अधिक जहाजों के 25000 से अधिक यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को भारतीय तटों पर नहीं उतरने दिया. पोत परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. माल चढ़ाने और उतारने पर पाबंदी के अलावा सरकार ने कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आये किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रूज जहाज, चालक दल के सदस्यों और यात्रियों पर पिछले सप्ताह 31 मार्च तक के लिए प्रवेश पर रोक लगा दी थी.
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक मामले की पुष्टि होने के साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे SAARC के सदस्य देशों के वीडियो कॉफ्रेंस में हिस्सा लेंगे और इसमें कोरोन वायरस से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा करेंगे. इस कॉफ्रेंस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष स्वास्थ्य सहायक डॉ. जफर मिर्जा भाग लेंगे.
बैकग्राउंड
कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक भारत में 107 मामलों की पुष्टि हुई है और दो लोगों की मौत हो चुकी है. COVID-19 से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. जहां 31 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. वहीं दूसरे स्थान पर केरल है जहां 22 लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं.
दुनिया के देशों की बात करें तो डेढ़ लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 5500 से अधिक लोगों की मौत हुई है. सबसे अधिक चीन प्रभावित है, जहां 3500 से अधिक लोगों की जान चली गई. कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक महामारी घोषित किया है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक संस्थानों और सिनेमा हॉल को बंद करने के आदेश दिए हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने किश्तवाड़ और रामबन जिलों में निषेधाज्ञा जारी की है और सार्वजनिक स्थलों पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया है.
गोवा सरकार ने भी जुआ घरों, स्विमिंग पूल और पबों को रविवार की मध्य रात्रि से बंद करने की घोषणा की है. पंजाब सरकार ने कोरोंना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अगले आदेश तक सिनेमा घरों को बंद करने के आदेश दिए हैं और लोगों के जमावड़े पर रोक लगा दी है.