Coronavirus Live Updates: अशोक गहलोत बोले- राजस्थान सभी मानदंडों में बेहतर, हमारे काम की PM ने तारीफ की
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के चार बजे बताया कि पिछले 24 घंटे में 1396 नए मामले आए हैं. अब तक 27892 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 381 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं. अब तक 6184 मरीज ठीक हुए हैं और 872 लोगों की मौत हुई है. दुनिया में फैली इस महामारी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
Coronavirus Live Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में किस तरह से आगे बढ़ना है, इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. इसके अलावा कोरोना वायरस से जुड़े कई मामलों को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. कोरोना संकय के बीचसिंगापुर यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में दावा किया गया है कि भारत में 21 मई के आस-पास कोरोना वायरस खत्म हो सकता है.
एक ओर जहां भारत में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं ऐसे भी कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है जहां मामले ना के बराबर है. इसके अलावा ठीक होने वालों की संख्या भी काफी अच्छी है. ऐसे सात राज्य है जहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ 40 है, वहीं सबसे अच्छी बात है की इन सातों राज्यों में एक भी मौत नहीं हुई है. कोरोना वायरस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: अमेरिका में अबतक 55 हजार लोगों की मौत, 9 लाख 87 हजार से ज्यादा संक्रमित
कोरोना से दुनिया भर में करीब 30 लाख लोग संक्रमित, मरने वालों की संख्या भी दो लाख के पार