Coronavirus News Live: 28 दिसंबर के मुकाबले आज भारत में 80 मामले ज्यादा, 188 के बाद सीधा 268 पर पहुंचा आंकड़ा- जनवरी का महीने हो सकता है ज्यादा खतरनाक
Coronavirus News Live: कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है. हर तरह से वायरस पर काबू पाने के लिए काम किया जा रहा है.
LIVE
![Coronavirus News Live: 28 दिसंबर के मुकाबले आज भारत में 80 मामले ज्यादा, 188 के बाद सीधा 268 पर पहुंचा आंकड़ा- जनवरी का महीने हो सकता है ज्यादा खतरनाक Coronavirus News Live: 28 दिसंबर के मुकाबले आज भारत में 80 मामले ज्यादा, 188 के बाद सीधा 268 पर पहुंचा आंकड़ा- जनवरी का महीने हो सकता है ज्यादा खतरनाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/8f791483476595d068d9c82e763192221672277439159124_original.jpg)
Background
Coronavirus News Live: चीन समेत दुनिया के तमाम बड़े देशों में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए भारत में भी तमाम तैयारियां जारी हैं. लगातार विदेशों से आने वाले यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. बीते दिन ताजमहल घूमने आया एक पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एक विदेशी पर्यटक ताजमहल घूमने आया था. उसका RT-PCR के लिए सैंपल लिया गया था, जिसमें वह एंटीजन पॉजीटिव आया है. पर्यटक ने जो जानकारी दी थी वह सत्यापित नहीं हो पाई है और उसका मोबाइल नंबर भी गलत है. पुलिस के सहयोग से उसकी तलाश की जा रही है.
तेजी से बढ़ सकते हैं BF.7 वेरिएंट के मामले
सरकार के सूत्रों के मुताबिक कोरोना के खतरनाक वेरिएंट BF.7 के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. इसके अलावा यह भी बताया गया है कि किन देशों के यात्रियों के लिए जल्द एयर सुविधा गाइडलाइन जारी हो सकती है. एयरपोर्ट पर होने वाली टेस्टिंग में कुल 6 हजार लोगों की जांच में अब तक 39 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 26 और 27 दिसंबर को ये टेस्ट किए गए थे. सभी पॉजिटिव यात्रियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
कोरोना के बीच चीन छोड़कर भाग रहे लोग
चीन में बने हालातों के बीच अब लोग देश छोड़कर जाने लगे हैं. कोरोना के बीच देश छोड़ने वालों की संख्या 17 गुना बढ़ गई है. चीनी नागरिक बैंकाक, टोक्यो, सोल, लॉस एंजिलिस और सिंगापुर जा रहे हैं. वहीं, कोरोना अब जापान में भी तबाही मचा रहा है. जापान में एक दिन में 415 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
CDSCO टीम ने किया मैरियन बायोटेक का औचक निरीक्षण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि यूपी ड्रग कंट्रोल और CDSCO टीम की तरफ से नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक का औचक निरीक्षण किया गया. आगे की कार्रवाई चल रही है. विनिर्माण परिसर से कफ सिरप के नमूने लिए गए और परीक्षण के लिए क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, चंडीगढ़ भेजे गए हैं.
यूपी में कोरोना जांच की फीस तय
उत्तर प्रदेश में कोरोना जांच की फीस तय कर दी गई है. RTPCR की दर 700 रुपये तय कर दी गई है. घर से सैंपल लेकर जांच करने के लिए 900 रुपये तय की गई.
सिंगापुर से आया एक मरीज पुणे एयरपोर्ट पर पाया गया कोविड पॉजिटिव
पुणे एयरपोर्ट पर हुए टेस्ट में सिंगापुर का एक मरीज कोविड पॉजिटिव पाया गया. पुणे महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुणे में एक्टिव मरीजों की संख्या 27 है. पुणे महानगर पालिका ने विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी है.
अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कर लौटने वाले 2 प्रतिशत लोगों की हो रही कोरोना जांच: ज्योतिरादित्य सिंधिया
पिछले दिन के मुकाबले 80 प्रतिशत ज्यादा मुकाबले
28 दिसंबर के मुकाबले आज भारत में 80 ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. बीते दिन जहां 188 मामले सामने आए थे तो आज 29 दिसंबर को आंकड़ा 268 पर पहुंच गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)