Coronavirus Live Updates: सिसोदिया बोले- CBSE के सिलेबस में हो 30% कटौती, दूरदर्शन और रेडियो से हो पढ़ाई
देश में अब तक स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या कुल संक्रमित मरीजों की संख्या का 23.3 प्रतिशत है. लॉकडाउन से पहले मरीजों की संख्या दोगुना होने में तीन दिन का समय लग रहा था, लेकिन अब यह दर बढ़कर दस दिन हो गयी है.
LIVE
Background
देश में अबतक इस जानलेवा संक्रमण के 31 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 31 हजार 332 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 1007 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 7 हजार 696 लोग ठीक भी हुए हैं. बड़ी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 73 लोगों की जान गई है. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 400, मध्य प्रदेश में 120, गुजरात में 181, दिल्ली में 54, तमिलनाडु में 25, तेलंगाना में 26, आंध्र प्रदेश में 31, कर्नाटक में 20, उत्तर प्रदेश में 34, पंजाब में 19, पश्चिम बंगाल में 22, राजस्थान में 51, जम्मू-कश्मीर में 8, हरियाणा में 3, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.
दुनियाभर के 210 देशों में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या दो लाख 17 हजार पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 76,286 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जबकि मरने वाले लोगों की संख्या में 6,351 का और इजाफा हुआ है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 31 लाख 36 हजार 232 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 2 लाख 17 हजार 799 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 953,245 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.
कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में बरपाया है. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां दस लाख से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 25,409 नए मामले सामने आए हैं और 2,470 नए लोगों की मौत हुई है. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.