Coronavirus News Live: भारत में कोरोना के 170 नए मामले, 24 घंटे में दी गईं 10 हजार से ज्यादा कोरोना डोज

Coronavirus News Live: 26 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 के सप्ताह में वैश्विक स्तर पर 30 लाख से ज्यादा नए कोरोना मामले और 10,000 मौतें दर्ज की गई हैं.

ABP Live Last Updated: 09 Jan 2023 02:37 PM
चीन में सीमाओं को फिर से खोलने के बाद सरकारी कार्यालय के बाहर लगी लोगों की भीड़

बीजिंग में चीन की सीमाओं को फिर से खोलने के बाद हांगकांग, मकाऊ और ताइवान जाने के लिए पासपोर्ट और परमिट बनानेके लिए सरकारी कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. 


अमेरिका से धनबाद आया छात्र पाया गया कोरोना पॉजिटिव

धनबाद के ISM में अमेरिका से आया छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. छात्र के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.  उसके साथ दूसरे छात्र की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 

भारत में तेजी से घट रहा पॉजिटिव रेट

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव मामले अब कुल संक्रमणों का दर का 0.01 प्रतिशत हैं, जबकि देश की में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गया है. 24 घंटे की अवधि में एक्टिव कोरोना मामलों में 52 मामलों की कमी दर्ज की गई है. 

चीन में 90 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित: अधिकारी

चीन के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत में लगभग 90 प्रतिशत लोग अब कोविड -19 से संक्रमित हो गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि देश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय हेनान प्रांत के स्वास्थ्य आयोग के निदेशक कान क्वानचेंग ने कहा कि 6 जनवरी 2023 तक यहां 89.0 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित थे. 

एक्सपर्ट्स ने जापान में दी कोरोना स्पाइक की चेतावनी

एक जापानी हेल्थ एक्सपर्ट ने कड़ी चेतावनी जारी कर कहा कि जनवरी के मध्य में कोरोनोवायरस के मामले बढ़ सकते हैं. इससे कोरोना के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे.


पिछले 24 घंटे में कोरोना के 170 मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 170 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,46,80,094 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 221 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,47,002 हो गई है. 

बैकग्राउंड

Coronavirus News Live: चीन और जापान में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच एक जापानी हेल्थ एक्सर्पट ने संभावना जताई है कि इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं. उनका कहना है कि दैनिक कोविड टैली 4,50,000 पहुंच सकती है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 4 जनवरी को जारी वीकली कोविड अपडेट में कहा कि 26 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 के सप्ताह में वैश्विक स्तर पर 30 लाख से ज्यादा नए मामले और 10,000 मौतें दर्ज की गई हैं. 


चीन में कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ ही अब यहां एक बार फिर से कोरोना मामलों को छिपाया जा रहा है. चीनी डॉक्टरों को अब मौत के कारण के रूप में कोविड-19 को डेथ रिपोर्ट से हटाने के लिए कहा गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों से मौत के कारण के रूप में कोविड-19 वायरस को सूचीबद्ध नहीं करने के लिए कहा है. 


भारत की बात करें तो यहां बीते दिन (8 दिसंबर) कोरोना वायरस के 163 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,46,79,924 हो गए हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.13 करोड़ टीके की खुराक (95.14 करोड़ दूसरी खुराक और 22.43 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 58,938 वैक्सीन की डोज दी गईं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.