(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में कोरोना के 17 नए मामले आए, 1578 हुई संक्रमित लोगों की संख्या
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 11933 हैं और इनमें से 392 लोगों की मौत हुई है. जबकि 1344 मरीज ठीक हुए हैं. दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 1,998,111 है. वहीं करीब एक लाख 26 हजार लोग दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ चुके हैं. दुनियाभर में करीब 613,886 लाख केस सिर्फ अमेरिका में हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...
LIVE
Background
देश में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 11 हजार 439 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 377 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 1306 लोग ठीक भी हुए हैं. जानें राज्यवार आंकड़े.
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 178 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, गुजरात में 28, पंजाब में 12, दिल्ली में 30, तमिलनाडु में 12, तेलंगाना में 17, आंध्र प्रदेश में 9, कर्नाटक में 10, पश्चिम बंगाल में 7, जम्मू-कश्मीर में 4, उत्तर प्रदेश में 5, हरियाणा में 3, राजस्थान में 3, केरल में 3, झारखंड में 2, बिहार, असम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल देश में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का एलान किया था. इस बढ़े हुए लॉकडाउन का पहला दिन है. इस बड़े हुए लॉकडाउन को लेकर सरकार आज विस्तार से गाइनलाइन्स जारी करेगी. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को करीब 25 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा. और आज इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह नये क्षेत्रों में न फैले.
दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 1,998,111 है. वहीं करीब एक लाख 26 हजार लोग दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ चुके हैं. दुनियाभर में करीब 613,886 लाख केस सिर्फ अमेरिका में हैं. इसके बाद 174,060 के साथ स्पेन दूसरे नंबर पर तो इटली 162,488 केस के साथ तीसरे नंबर पर है. बता दें कि अमेरिका में बीते 24 घंटे में दो 2,228 का जान कोरोना वायरस के चलते चली गई.