- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Coronavirus Live Updates: CBSE की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाली गईं, पीएम मोदी कल रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित
Coronavirus Live Updates: CBSE की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाली गईं, पीएम मोदी कल रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित
कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अबतक दुनियाभर में इस वायरस से आठ हजार लोगों की मौत हो गई है. भारत में भी संक्रमित मरीजों की संख्या 147 पहुंच गई है. कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
18 Mar 2020 10:58 PM
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज ने खुदकुशी कर ली. सफदरजंग अस्पताल के मुताबिक, SSB बिल्डिंग में सभी कोरोना के मरीजों को रखा गया है. यहीं पर एयरपोर्ट से एक आदमी आया था. जिसकी जांच की जा रही थी. वो शख्स कोरोना का मरीज था या नहीं इसकी जांच की जा रही थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच उनका यह संबोधन होगा. देश में कोरोना वायरस के अब तक 151 मामले सामने आए हैं.
CBSE और यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक टाल दी गई है. एग्जाम आगे कराए जाने को लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा. एचआरडी मंत्रालय ने सीबीएसई, सभी शैक्षणिक संस्थानों को चल रही परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित करने के आदेश दिये हैं. 31 मार्च के बाद परीक्षा की नयी तारीख तय होगी.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज जनपद गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 लागू कर दी गई. साथ ही नोएडा पुलिस ने चेतावनी दी है जो लोग बाहर ट्रेवल करने के बाद पुलिस को सूचना नही देंगे उन पर सख्त करवाई की जाएगी.
मध्यप्रदेश सरकार ने बुधवार को कोरोना वायरस को सम्पूर्ण राज्य के लिये संक्रामक रोग घोषित किया है. मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मध्यप्रदेश शासन द्वारा नोवल कोरोना (कोविड-19) को सम्पूर्ण राज्य के लिये संक्रामक रोग घोषित किया गया है.’’
चीन की सरकार ने दावा किया है कि इन्फ्लूएंजा की दवा कोरोना वायरस पर असरदार है. फुजीफिल्म ग्रुप ने यह प्रयोग किया है.
कोरोना वायरस से दुनिया भर में दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस बीमारी का प्रकोप दिसंबर में चीन से शुरू हुआ था. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर एक बजे तक कोरोना वायरस से दुनियाभर में करीब 200,680 संक्रमित हो चुके हैं और 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस के प्रभाव से यात्रियों की संख्या में भारी कमी को देखते हुए काशी महाकाल एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है. 19 मार्च से 1 अप्रैल तक ट्रेन नहीं चलेंगी. इन अवधि में जिन यात्रियों का टिकट बुक है उसकी पूरी धनराधि को वापस किया जाएगा.
केंद्रीय विद्यालय ने आठवीं तक की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी है. अब 31 मार्च तक आठवीं तक के किसी भी बच्चे को स्कूल आने की जरूरत नहीं है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय विद्यालय संगठन ने लिया निर्णय.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दक्षिण पूर्व दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट को शाहीन बाग धरने में कोविड-19 के मद्देनजर जारी एडवाइजरी का उल्लंघन करते हुए बच्चों को ले जाए जाने पर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है.
BMC ने आदेश जारी कर कहा है कि मुंबई में कल से 50 % दुकानें, शॉपिंग सेंटर, बाज़ार इत्यादि बंद रहेंगी. सभी वार्ड अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में आंशिक तालाबंदी प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.
गुरुग्राम में शॉपिंग मॉल, बार, सिनेमा हॉल, जिम, पूल और साप्ताहिक बाजार बंद कर दिए गए हैं.
नागपुर जिले में सभी रेस्तरां, बार, शराब और पान की दुकानें 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
विस्तारा ने कहा कि वह अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन 20 मार्च से 31 मार्च तक अस्थायी रूप से स्थगित कर रहा है. बयान में कहा गया है कि मांग में कमी के मद्देनजर उसने मार्च और अप्रैल के लिये घरेलू उड़ानों को “अस्थायी रूप से समायोजित” किया है.
TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती को 14 दिनों तक आइसोलेट रखा जाएगा, चक्रवर्ती लंदन की यात्रा कर आज ही भारत लौटीं हैं.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है. 151 लोगों में 25 विदेशी नागरिक हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र के हैं, जहां 39 लोग कोरोना वायर से संक्रमित पाए गए हैं. दूसरे स्थान पर केरल (25 मामले) है.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट तीन दिनों के लिए बंद रहेगा. 19,20 और 21 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच बंद रहेगा. इन तीन दिनों में हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई नहीं होगी.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार के सभी शॉपिंग मॉल, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.
यूरोप में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एशिया में मरने वाले लोगों की संख्या से अधिक हो गई है.
रेलवे अधिकारियों ने संसदीय समिति को बताया है कि 60 फीसदी से अधिक यात्रियों ने इस महीने ट्रेन टिकट रद्द किया है और इसकी एक बड़ी वजह कोरोना वायरस है.
पश्चिम बंगाल के गृह सचिव अलपन बंदोपाध्याय सहित कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को घर पर ही रहने को कहा गया है. दरअसल, वे लोग उस अधिकारी के संपर्क में आये थे जिनके बेटे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि ये अधिकारी सेामवार को उस महिला अधिकारी के संपर्क में आये थे, जिनके बेटे के ब्रिटेन से लौटने पर उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. अधिकारियों को अगले निर्देश तक कार्यालय नहीं आने को कहा गया है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार पर कोरोना वायरस को लेकर निर्णायक कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया और कहा कि उसकी ‘अक्षमता’ की भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिए तेजी से कदम उठाना चाहिए. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोरोना वायरस से निपटने के लिए त्वरित आक्रामक कदम उठाने होंगे.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हमारी सरकार निर्णायक ढंग से काम करने में अक्षम है और उसकी इसकी अक्षमता की भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.’’
कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए दिल्ली स्थित चिड़ियाघर को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला किया गया. दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक सुनीष बक्शी ने कहा कि कोविड-19 बीमारी की रोकथाम के लिए मार्च अंत तक चिड़ियाघर बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
थल सेना ने बुधवार को कहा कि सैनिकों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उनके छुट्टियों से लौटने पर उनमें फ्लू के लक्षणों की जांच से लेकर अनावश्यक यात्रा और कॉंफ्रेंस को रद्द करने जैसे एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि सेना ने सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) परीक्षाओं सहित देश भर में भर्ती अभियान रोक दिया है.
दवा नियामक डीसीजीआई से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की मंजूरी मिलने के बाद स्विस फर्म रोशे डायग्नोस्टिक्स इंडिया देश में इस संक्रमण की जांच करने वाली पहली निजी फर्म बन गयी है. सरकार ने हाल ही में निजी डायग्नोस्टिक केन्द्रों को भी जांच करने की अनुमति देने की बात कही थी.
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लक्ष्य से पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश के सभी बार बंद करने का आदेश दिया. उन्होंने यहां संवाददातओं से कहा कि सभी बार बृहस्पतिवार से लेकर 31 मार्च तक बंद रहेंगे. हालांकि शराब की थोक और खुदरा बिक्री की अनुमति रहेगी.
कोराना वायर का प्रकोप बढ़ने के बीच पाकिस्तान सरकार विश्वबैंक से 20 करोड़ डॉलर तक के कर्ज के लिये बातचीत कर रही है. नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान अपने 270 सरकारी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में क्षमता बढ़ाने के लिये यह कर्ज चाह रहा है ताकि खतरनाक कोरोना विषाणु के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके. बुधवार को मीडिया की एक रिपोर्ट में यह कहा गया.
पालघर जिले में ट्रेन रोकी गई है. 12216 गरीब रथ ट्रेन (बांद्रा - दिल्ली ट्रेन) को रोका गया. ट्रेन में कोरोना संदिग्ध की जानकारी मिली जिसके बाद ट्रेन को रोका गया है. 4 लोगों को ट्रेन से उतारा गया. यह लोग मुम्बई से सूरत जा रहे थे. पालघर में इन्हें ट्रेन से उतार दिया गया है और निगरानी में रखा गया है.
कोरोना वायरस के चलते मथुरा स्थित वृंदावन इस्कॉन मंदिर 31 मार्च तक बंद. पहली बार 15 दिन के लिए बंद हुआ है मंदिर.
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विकासशील देशों को कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए 6.5 अरब डॉलर का शुरुआती पैकेज जारी करने की घोषणा की.
नोएडा में इंडोनेशिया से हाल ही में लौटे एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है : जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने कहा कि बेंगलुरु में दो और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों की संख्या 13 हुई.
गौतम बुद्ध नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी: इंडोनेशिया से यात्रा कर लौटे एक व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस का यह चौथा पॉजिटिव मामला है- ANI
कोरोना की दहशत का असर पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा था. कुछ दिन पहले तक जहां श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा में रोजाना 25,000 भक्त रहते थे वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते अब भक्तों की संख्या बुधवार को घटकर14,000 रह गई. बुधवार को 11 बजकर 30 मिनट तक यह आंकड़ा महज 3500 भक्तों का ही रह गया.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए वैष्णो देवी की यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. इस बात की जनाकारी आज श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने दी. इसके साथ ही वैष्णों देवी तक आने-जाने वाली सभी राज्यों की बसों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है. इससे पहले बोर्ड ने यात्रा टालने की अपील की थी.
अमेरिका जैसे विकसित देश में इस संक्रामक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 105 पर पहुंच गई है और यह विषाणु उसके सभी 50 राज्यों तक फैल गया है. ऑस्ट्रेलिया में भी इस वायरस से 450 से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हालात को संभालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास तेज कर दिए हैं जिनमें अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए एक हजार अरब डॉलर का पैकेज देना भी शामिल है,
कोरोना वायरस की गिरफ्त में देश के 16 राज्य हैं. महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के सबसे ज्यादा 41 मरीज हैं, इनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं. इसके बाद केरल में 25 संक्रिमत लोग हैं. इनमें दो मरीज विदेशी हैं. इन दो राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश में 16 (एक विदेशी), हरियाणा में भी 16 (14 विदेशी) कर्नाटक में 11, दिल्ली में 10, (एक विदेशी), लद्दाख में 8, तेलंगाना में 5 (दो विदेशी) राजस्थान में चार (दो विदेशी), जम्मू-कश्मीर तीन, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और बंगाल में एक-एक मरीज है.
बनारस में गंगा आरती पर रोक लगा दी गई है. जिला प्रशासन ने कोरोना की वजह से भीड़भाड रोकने के लिए एहतियातन ये फैसला लिया है. डीएम ने कहा है कि अगर किसी को पूजा-पाठ या धार्मिक अनुष्ठान करना हो तो वो अकेले ही कर सकता है. भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का गर्भ गृह में प्रवेश बंद होने के बाद जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करके नित्य प्रतिदिन संध्या को गंगा की किनारे होने वाली गंगा आरती पर भी रोक लगाई है. शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल, हेल्थ क्लब, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों के एकत्रित होने और सभी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगा दी है.
भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज ताजा 10 नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है. लद्दाख में सेना का एक जवान भी इस वायरस से संक्रमित हो गया है.
देश में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज कोरोना वायरस के दस नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों ती संख्या 147 पहुंच चुकी है. संक्रमित लोगों में देश के 122 और विदेश के 25 लोग शामिल हैं. वहीं, 14 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि तीन लोगों की मौत हुई है.
मलेशिया के क्वालालंपुर एयरपोर्ट में 150 भारतीय छात्र फंस गए हैं. सभी छात्रों ने वापसी के लिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि कोरोना की वजह से मलेशिया में स्कूल-कॉलेज एक महीने तक बंद कर दिए गए हैं.
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने आज रात दिल्ली एयरपोर्ट के आव्रजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा और हवाई अड्डे के अधिकारियों से मुलाकात की.
कई राज्यों से जानलेवा कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 137 हो गई. दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले तीन लोग इनमें शामिल हैं. कुल कोरोना वायरस के मरीज 137 हैं जिनमें 24 विदेशी मूल के नागरिक हैं.
कल मुंबई में 64 साल के व्यक्ति की मौत हो गई जो दुबई से लौटा था. इससे पहले पिछले मंगलवार को कलबुर्गी के 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जो सऊदी अरब से लौटा था. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली की 68 साल की महिला का शुक्रवार रात राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया था. वहीं ऐसे 57 हजार लोग जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं उन्हें निगरानी में रखा गया है.
देश में एक तरफ कोरोना वायरस की दहशत के चलते लोगों को एक जगह इकठ्ठा न होने की सलाह दी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मुस्लिम महिलाएं इससे बेपरवाह होकर धरने पर बैठी हुई हैं. इन्होंने प्रशासन की अपील भी ठुकरा दी है. दिल्ली में धरना प्रदर्शन को 94 और प्रयागराज में धरने को 65 दिन हो चुके हैं.
बैकग्राउंड
Coronavirus Live Updates: चीन, भारत और इटली समेत दुनिया के डेढ़ सौ से ज्यादा देशों में जानलेवा कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अबतक दुनियाभर में इस वायरस से आठ हजार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, भारत में भी संक्रमित मरीजों की संख्या 147 पहुंच गई है. कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यूरोपीय संघ, तुर्की, ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर आज से पाबंदी
कोरोना को लेकर नई ट्रैवल एडवाइजरी की गई है. यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले यात्रियों को भी क्वारांटाइन में रहना पड़ेगा. ये फैसला आज से लागू होगा. यूरोपियन यूनियन और यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन, टर्की, यूनाइटेड किंगडम से आने वाले यात्रियों को कोई एयरलाइन भारत नहीं लाएगी. कोरोना वायरस संक्रमण के देश में तेजी से प्रसार के मद्देनजर सरकार ने सोमवार को यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की, और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर आज से 31 मार्च तक पाबंदी लगा दी है.
यह भी पढ़ें-
Corona Full Updates: देश में 137 हुई कोरोना के मरीजों की संख्या, बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता
कोरोना का कहर: सांसदों ने जांच के लिए लैब की संख्या कम होने पर जताई चिंता