- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Cornavirus Live Updates: महाराष्ट्र में एक दिन में आए 778 नए मामले, राज्य में अब तक 6427 लोग हुए हैं कोरोना पॉजिटिव
Cornavirus Live Updates: महाराष्ट्र में एक दिन में आए 778 नए मामले, राज्य में अब तक 6427 लोग हुए हैं कोरोना पॉजिटिव
Coronavirus: देश में कोरोना मरीजों की संख्या आज बढ़कर 21700 हो गई. इनमें से 686 लोगों की मौत हुई है और 4300 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले आए हैं. दूसरे नंबर पर गुजरात है. तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
23 Apr 2020 10:26 PM
दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2376 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 128 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 84 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से 808 लोग ठीक हुए हैं.
ओडिशा में आज छह और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. उन्होंने कहा कि छह में से चार मामले जाजपुर जिले के हैं जबकि दो मामले बालासोर जिले के हैं.
महाराष्ट्र में एक दिन में 778 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. 24 घण्टे में 14 लोगों की मौत हुई है. कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 6427 तक पहुंच गई है. राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 283 तक पहुंच गया है. केवल मुंबई में 4205 मामले आए हैं और 167 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 552 मामले आए हैं. पूरे महाराष्ट्र में 840 लोग पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं.
गुजरात में आज कोरोना वायरस के 217 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत. संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,624 और मृतकों की संख्या 112 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 20 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 427 हो गई . सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने बताया, "आज 20 नए मामले सामने आए. एक जम्मू मंडल से आया और 19 कश्मीर से आए." उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 427 हो गई है. इनमें से 57 मामले जम्मू मंडल के हैं और 370 कश्मीर मंडल के हैं.
केरल में आज कोविड-19 से संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 129 हो गई. राज्य में फिलहाल 23 हजार लोग निगरानी में हैं. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह जानकारी दी. केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में सामने आये ताजा मामलों में से इदुक्की जिले में चार, कोझीकोड़ और कोट्टायम में दो-दो, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम में एक-एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच रणनीतिक साझेदारी कोविड-19 से उबरने के बाद स्थिरता और समृद्धि में योगदान दे सकती है.उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से बातचीत करते हुए यह बात कही. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से कोविड-19 महामारी पर विचारों का आदान-प्रदान किया और सिंगापुर में भारतीय नागरिकों की मदद और देखभाल के लिए उनका आभार जताया.’’
झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में बृहस्पतिवार को चार और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 53 हो गई है जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि नौ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी जानकारी दी. राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि हिंदपीढ़ी के चार लोगों को आज कोरोना संक्रमित पाया गया.
पुडुचेरी में पिछले दस दिन में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा सचिव प्रशांत कुमार पांडा ने बताया कि पुडुचेरी में महामारी या संक्रमण सामुदायिक स्तर पर नहीं फैला है.
पिछले 24 घंटों में मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमित 25 नए मामले आए हैं और एक की मौत हुई है. धारावी में अब तक 214 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मृत्यु की दर केवल 1.43 प्रतिशत है. राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इसक श्रेय सरकार के बेहतरीन चिकित्सकीय प्रबंधन को दिया है. डॉ. शर्मा के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जो मौतें हुई हैं उनमें भी मरीज अन्य घातक बीमारियों से ग्रसित थे. डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की राष्ट्रीय दर 3.18 प्रतिशत है. राजस्थान में यह काफी कम है और इस लिहाज से वह देश मे 15 वें स्थान पर है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के बेहतरीन चिकित्सकीय प्रबंधन के चलते कोरोना से होने वाली मृत्यु दर केवल 1.43 प्रतिशत है.
देश में अब तक 21700 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 686 लोगों की मौत हुई है. 4325 मरीज अब तक ठीक हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के करीब साढ़े पांच बजे इसकी जानकारी दी.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बृहस्पतिवार सुबह तक 34 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इतनी बड़ी तादात में पुलिसकर्मियों को कोविड-19 होने का असली कारण दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से संक्रमित होकर यहां आए तबलीगी जमात के सदस्य हैं.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 893 हो गई है. वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 27 हो गई. राज्य में एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्नूल और गुंटूर में कोविड-19 के सबसे अधिक क्रमश: 234 और 195 मामले हैं.
कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के चार बजे बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1409 नए मामले आए हैं और 380 लोग ठीक हुए हैं. अब तक 21393 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. 4258 मरीज ठीक हुए हैं. और 681 लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रीपेड मोबाइल चार्ज सुविधा भी रियायत वाली श्रेणी में डाला है. शैक्षिक क़िताबों की दुकानों और गर्मी को देखते हुए पंखा की दुकानों को भी खोलने की इजाज़त दी है.
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अधिकारियों को दिल्ली पुलिस के संक्रमित कर्मियों के इलाज के लिए एक विशेष कोविड-19 उपचार केंद्र तैयार करने का निर्देश दिया . यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है, जब शहर में कोरोना वायरस से अब तक 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं . एक अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस के कर्मियों के लिए एक विशेष जांच केंद्र भी तैयार करने तथा कोविड-19 की ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को निजी सुरक्षा उपकरण भी मुहैया कराने का निर्देश दिया है .
असम के धुबरी जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया जिसके साथ संक्रमण के कुल मामले 35 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते सात दिन में कोविड-19 का यह पहला मामला सामने आया है. सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘धुबरी के बिलासीपाड़ा का रहने वाला एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. वह उस व्यक्ति के संपर्क में आया था जो गुवाहाटी में अठगांव मस्जिद में हुए कार्यक्रम में शामिल हुआ था और संक्रमित हो गया था.
निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद के शामली के फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम रेड के लिए पहुंची है. मौलाना साद का ये फॉर्म हाउस कांधला में है. थोड़ी देर में रेड की कार्रवाई शुरू होगी. क्राइम ब्रांच की टीम अपनी सुरक्षा के लिए पीपीई किट में है.
राजस्थान में कोरोना वायरस के 47 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार सुबह बढ़कर 1,935 हो गयी. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक 47 नये मामले आए, जिनमें जोधपुर से 20, जयपुर से 12, नागौर से 10, हनुमानगढ़ व कोटा से दो-दो तथा अजमेर से एक नया मामला सामने अया. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए आंशिक कदम उठाने का दावा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) और किसानों की मदद के लिए तत्काल राहत की घोषणा की जाए. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में सोनिया ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के पहले चरण में ही 12 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए और ऐसे में लोगों की मदद के लिए उनके खातों में 7500 रुपये भेजे जाने चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ तीन हफ्ते पहले हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद से अब तक कोरोना महामारी ज्यादा फैल गई है जो परेशान करने वाली बात है. समाज के हमारे कुछ वर्गों खासकर किसानों, मजदूरों, प्रवासी कामगारों, निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों और असंगठित क्षेत्र के लोगों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा है.’’ उनके मुताबिक वाणिज्य एवं उद्योग और व्यापार पूरी तरह से रुक गया है और करोड़ों लोगों की जीविका का साधन छिन गया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘ दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र की तरफ से अभी आंशिक कदम उठाए गए हैं. जो करुणा, बड़ा दिल और सजगता दिखनी चाहिए थी उसका अभाव है.’’
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में राजस्थान के कोटा से आए 93 बच्चों समेत 120 लोगों को घर में पृथक रखे जाने के बाद अब प्रशासन ने उनके घरों पर नेाटिस भी चिपका दिए हैं. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बृहस्पतिवार को फोन पर 'भाषा' से कहा, 'यहां के बच्चे जो राजस्थान के कोटा शहर में इंजीनियरिंग व मेडिकल आदि की तैयारी कर रहे थे और लॉकडाउन के चलते कोटा में ही फंस गए थे . उन्हें यहां शासन के निर्देश पर लाया गया है तथा उनके रैपिड टेस्ट करने के बाद उन्हें 14 दिन के लिए घर में ही पृथक रखने को कहा गया है.’’ उन्होंने बताया कि उनमें हालांकि कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले लेकिन इसके बाद भी पूरी एहतियात बरतते हुए उनके घरों पर नोटिस चिपका दिए गए हैं, ताकि उनके परिवार के सदस्य किसी से ना मिले और ना ही कोई बाहरी व्यक्ति उनके घर जाए.
विश्व बैंक ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल भारत में विदेशों से धन प्रेषण 23 प्रतिशत घटकर 64 अरब डॉलर रह जाने की आशंका है, जो पिछले साल 83 अरब डॉलर था. विश्व बैंक ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा, ''भारत में धन प्रेषण 2020 के दौरान लगभग 23 प्रतिशत घटकर 64 अरब अमेरिकी डॉलर रह जाने का अनुमान है, जबकि 2019 के दौरान यह 83 अरब डॉलर था.'' यह रिपोर्ट प्रवास और धन प्रेषण पर कोविड-19 के प्रभाव के संबंध में है. रिपोर्ट में कहा गया कि कोविड-19 महामारी और इसके चलते लॉकडाउन के कारण इस साल पूरी दुनिया में धन प्रेषण में 20 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है. रिपोर्ट के मुताबिक ये गिरावट हाल के इतिहास में सबसे अधिक है और मोटेतौर पर प्रवासी श्रमिकों के वेतन और रोजगार में कमी के कारण ऐसा होगा.
डॉक्टरों, चिकित्साकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ मोदी सरकार को अध्यादेश लेकर आयी वो अब लागू हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अध्यादेश लागू करने की अधिसूचना भी जारी हो गई है. इस अध्यादेश के लागू होने के बाद डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट करने पर अधिकतम सात साल की जेल हो सकती हो सकती है. इसके साथ ही भारी जुर्माना का भी सामना करना पड़ेगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इन हमलों के ख़िलाफ़ विरोध भी जताया था.
बैकग्राउंड
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार पार हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 21393 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 681 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 4258 लोग ठीक भी हुए हैं.
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 269, मध्य प्रदेश में 80, गुजरात में 103, दिल्ली में 48, तमिलनाडु में 18, तेलंगाना में 23, आंध्र प्रदेश में 24, कर्नाटक में 17, उत्तर प्रदेश में 21, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 15, राजस्थान में 27, जम्मू-कश्मीर में 5, हरियाणा में 3, केरल में 3, झारखंड में 3, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.
डॉक्टरों पर हमला किया तो होगी 7 साल तक की जेल, जुर्माना भी वसूला जाएगा
कोरोना महामारी के संकट से निपटने में सबसे आगे लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर पिछले दिनों हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इन हमलों के ख़िलाफ़ विरोध भी जताया था. ऐसे में मोदी सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को गम्भीर अपराध बना दिया है. स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला या उत्पीड़न को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में ग़ैर जमानती बना दिया गया है. ऐसे मामलों में मुक़दमा 1 महीने में शुरू करने और 1 साल के भीतर केस का फ़ैसला हो जाने का प्रावधान किया गया है.
दोषी पाए जाने वालों के लिए सख़्त सज़ा का प्रावधान किया गया है. इसका आधार हमले और उत्पीड़न की गम्भीरता को बनाते हुए सज़ा को दो श्रेणी में बांटा गया है. अगर अपराध ज़्यादा गम्भीर नहीं है तो सज़ा के तौर पर 3 महीने से 5 साल तक की क़ैद हो सकती है. साथ ही 50 हज़ार से 2 लाख रुपए तक के ज़ुर्माने का भी प्रावधान किया गया है. वहीं अगर गम्भीर हानि हुई तो 6 महीने से लेकर 7 साल तक क़ैद की सज़ा के साथ साथ 1 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक के ज़ुर्माने का भी प्रावधान किया गया है.