Coronavirus Live Updates: यमुना एक्सप्रेस-वे बंद करने का फैसला, सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोगों को मिलेगी छूट

कोरोना को रोकने के लिए दिल्ली समेत देश के 23 राज्यों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लागू है. सिर्फ आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. कल जनता कर्फ्यू के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह लड़ाई लंबी चलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें. कोरोना वायरस पर दिनभर की तमाम अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 23 Mar 2020 10:57 PM
यमुना एक्सप्रेसवे पर आज रात बारह बजे से पूरी तरह से आवाजाही बंद हो जाएगी. सिर्फ जरूरी सेवाएं, इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोग आ जा सकेंगे. बढ़ते कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा. पुलिस प्रशासन ने आज धारा 144 का उल्लंघन करने पर सख्ती दिखाते हुए लगभग 2000 लोगों का पर जुर्माना और चलन किया है.
राज्य के सात जिलों में बंद की घोषणा करने के एक दिन बाद हरियाणा सरकार ने सोमवार को कोरोना वायरस रोधी उपायों को राज्य के बाकी 15 जिलों में भी लागू करने की घोषणा की और यहां भी बंद (लॉकडाउन) लागू कर दिया. यह बंद आज आधी रात से प्रभावी होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने “डिजिटल” संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, “हमने रोकथाम से जुड़े उपायों के तहत सात जिलों में बंद का आदेश दिया था. हमने अब फैसला किया है कि इनके अलावा बाकी 15 जिलों में भी 24 मार्च से यह प्रभावी होगा.”
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लक्ष्य से घोषित लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को राजधानी पटना सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में आदेश का उल्लंघन करने पर कुल 250 ऑटोरिक्शा, कार एवं दोपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया एवं वाहनों को जब्त किया गया.
चंडीगढ़ पुलिस को कर्फ़्यू को प्रभावी बनाने के लिए सख़्त निर्देश दिए गए हैं. कल से कोई दुकान नहीं खुलेगी. दूध, किराना और दवाई की दुकाने भी बंद रहेंगी. केवल मेडिकल स्टाफ़ और मीडिया को बिना कर्फ़्यू पास चलने की इजाज़त होगी.
अरूणाचल प्रदेश की सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए सोमवार की शाम से 31 मार्च तक राज्य में बंद लॉकडाउन की घोषणा की है. मुख्य सचिव नरेश कुमार की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ढील के साथ कल से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. जरूरी काम वालों को DCP ऑफिस से पास बनवाना होगा.
कोरोना वायरस की वजह से हिमाचल प्रदेश में पहली मौत हुई है. 68 साल के तिबितियन समुदाय के शख़्स की मौत काँगड़ा के अस्पताल में हुई. ये अमेरिका से दिल्ली होते हुए हिमाचल आए थे. डॉक्टर ने कहा आरम्भिक रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 97 हो गई है- स्वास्थ्य मंत्री, PRO
कोरोना वायरस के मद्देनज़र त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने कल दोपहर 2 बजे से 31 मार्च तक राज्य में कम्प्लीट लॉकडाउन की घोषणा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात पर मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करूंगा. 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं. अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो नरेन्द्र मोदी एप के कमेंट सेक्शन में जाकर साझा कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस का पहला पॉज़िटिव केस सामने आया है. पीड़ित 18 मार्च को अमेरिका से लौटा था.
पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर ने केंद्र सरकार से मांगी 150 करोड़ रुपए की राहत. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को लिखी चिट्ठी में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने कहा कि पिछले कुछ दिनो में 70 हज़ार NRIs पंजाब आए हैं. कोरोना से बचने और इन सबकी जांच और इनसे आगे किसी को कोरोना ना हुआ हो इसके लिए मेडिकल सुविधाओं को मज़बूत और विस्तृत करने की ज़रूरत है इसलिए 150 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद पंजाब को दी जाए.
कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात को देखते हुये राज्यसभा के बजट सत्र को सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बजट सत्र तीन अप्रैल तक चलना था. सभापति एम वेंकैया नायडू ने बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने से पहले भारत सहित विश्व भर में कोरोना संकट के कारण उत्पन्न हुए हालात की चर्चा की. उन्होंने इस आपात स्थिति से निबटने में चिकित्साकर्मियों सहित देश की आपात सेवाओं में लगे विभिन्न कर्मियों के योगदान की सराहना की.
चंडीगढ़ संघ शासित क्षेत्र प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार की मध्य रात्रि से कर्फ्यू लगा दिया है- अधिकारी
कोरोना वायरस के अबतक देश में 478 मामले आए हैं और कुल 9 लोगों की मौत हुई है. आज केरल में 28 नए मामले आए हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज आधी रात से राज्य में कर्फ्यू लगाने का एलान किया है. सूबे में पहले ही लॉकडाउन की घोषणा की गई थी लेकिन लोगों ने इसका जमकर उल्लंघन किया और अब कर्फ्यू लगा दी गई है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हाई लेवल बैठक कर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गरीब परिवारों के लिए सहायता पैकेज का एलान किया है. राशन कार्डधारी परिवार वालों को मुफ्त में एक महीने का अनाज मिलेगा. पेंशनधारियों को पेंशन .वहीं डॉक्टर और सहायकों को उनके एक महीने के वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार से डीटीसी बस सेवाओं को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इससे पहले 25 प्रतिशत तक बस चलाने का आदेश था.
मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने कहा कि असम मंगलवार शाम छह बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस के मद्देनजर उठाए गए कदमों की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करें. सरकार को कल से सख्ती करनी पड़ेगी.
कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया भर में 15,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में संचारबंदी लागू की. उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र की सीमा से लगे सभी बॉर्डर सील कर रहे हैं. सभी प्रार्थना स्थल बंद रहेंगे. इमरजेंसी के अलावा बाहर नहीं निकलने का आदेश.
कल आधी रात से देशभर में घरेलू उड़ाने भी बंद कर दी जाएंगी. कोरोना वायरस के चलते फैसला लिया गया है. पहले से ही सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट बंद हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कैबिनेट सेक्रेटी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद 19 स्टेट और यूनियन टेरिटरी में लॉक डाउन किया गया. इसे सख्ती से लागू किया जाएगा. 12 प्राइवेट लैब चैन में कोरोना की टेस्टिंग शुरू हो गई है. लाइसेंस दे दिए गए है. इनके 12 हजार सेंटर हैं.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है. रेल कर्मचारी थे और कभी विदेश यात्रा नहीं की थी. आखिरी यात्रा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की की थी. दो मार्च को कोलकाता वापस आए थे. तेरह मार्च को बीमार पड़े थे और पहले लक्षण दिखाई पड़े थे. पहले एक नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था.
ICMR यानि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की टास्क फोर्स ने कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल का सुझाव दिया है.
मुंबई पुलिस का बड़ा फैसला - धारा 144 सख्ती से लागू करेगी मुंबई पुलिस. पाँच से ज़्यादा व्यक्ति बिना वजह एक जगह पर जमा हुए तो पुलिस उन्हें 188 के तहत गिरफ्तार करेगी.
कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिये तमिलनाडु में मंगलवार शाम छह बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. जिलों की सीमाएं बंद हो रही हैं, जरूरी चीजों की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
लोकसभा ने सोमवार को वित्त विधेयक को बिना चर्चा के पारित कर दिया जिसके साथ ही संसद में आम बजट 2020-21 पारित होने की प्रकिया पूरी हो गयी. कोरोना वायरस के कारण बने हालात के बीच निचले सदन ने बिना चर्चा के वित्त विधेयक को मंजूरी दे दी. इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे. इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की मांग की. सदन ने सरकार के संशोधनों को स्वीकार करते हुए ध्वनिमत से वित्त विधेयक को मंजूरी दे दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त विधेयक पर सरकारी संशोधन पेश किए. इसके बाद सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी.
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को कर्फ्यू लागू कर दिया. ऐसा बड़ा कदम उठाने वाला देश का यह पहला राज्य है. अधिकारियों ने बताया कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे, इसलिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कर्फ्यू की घोषणा की.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार रात नौ बजे से 31 मार्च तक कर्फ्यू लगा दिया गया है.
कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया चैनलों के मालिकों और संपादकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए चर्चा की. इस चर्चा में एबीपी न्यूज़ के सीईओ अविनाश पांडे भी शामिल हुए. चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया चैनलों से जनता में तीन मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाने को कहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी चैनल जनता के बीच #StayatHome को प्रमोट करें, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करें. इसके साथ ही जनता को इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के तरीकों को लेकर भी जानकारी दें. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलग अलग क्षेत्रों के लोगों से चर्चा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर अंतरराष्ट्रीय नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सुझाव भी दिया था, जिसे वैश्विक स्तर काफी सराहना मिली थी.
SC ने कोरोना के खिलाफ सरकार की कोशिशों की तारीफ की. सरकार को सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश देने वाली याचिका पर CJI ने कहा, “सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. उसके आलोचक तक यही कह रहे हैं. उन्हें काम करने दीजिए.'' कोर्ट ने याचिका सरकार को सौंपी. कहा- इन बिंदुओं पर भी गौर कर लिया जाए
केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को राज्य में कोरोनो वायरस के प्रकोप को देखते हुए आपातकालीन कार्यों को छोड़कर अदालत को आठ अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया.यह निर्णय आज अदालत की पूर्ण बैठक के दौरान लिया गया। यह निर्णय 24 मार्च से लागू होगा. अदालत आठ अप्रैल तक गुरुवार और शुक्रवार को सजा निलंबन, हिरासत, बंदी प्रत्यक्षीकरण, जमानत और अग्रिम जमानत जैसी कुछ आपातकालीन मामलों पर विचार करने के लिए खुलेगी.

देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 415 हो गए हैं। रविवार रात तक संक्रमित लोगों की संख्या 360 थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.
इन आंकड़ों में 41 विदेशी नागरिक और अब तक हुई सात मौत शामिल है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में रविवार को एक-एक मौत हुई जबकि पहले चार अन्य मौत कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में हुई थीं.
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच शिवसेना ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला अचानक लिया और इसी तरह का रुख रेल सेवा पर रोक लगाने के संबंध में भी अपनाया जबकि रेल सेवाओं पर बहुत पहले ही रोक लगा दी जानी चाहिए थी.शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा कि मुंबई में लोकल ट्रेनों समेत रेल सेवाओं पर अगर पहले ही रोक लगा दी गई होती तो कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इतनी वृद्धि नहीं होती.
कोरोना के चलते जेलों में भीड़ कम करने के लिए SC का अहम आदेश. कई कैदी रिहा होंगे. राज्यों से फैसला लेने कहा कि किन सजायाफ्ता/विचाराधीन कैदियों को कुछ समय के लिए रिहा कर सकते हैं. सुझाव- 7 साल से कम की सज़ा पाए और छोटे अपराधों में विचाराधीन कैदियों को 6 हफ्ते का परोल देना ठीक रहेगा.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का नया मामला सामने आया है. पीलीभीत में एक महिला के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने महिला को जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा है. ये महिला 37 लोगों के साथ उमरा कर भारत लौटी थीं. 108 एंबुलेंस की सहायता से 37संदिग्ध मरीजों को क्वारन्टीन किया गया है. महिला में कोरोना की पुष्टि के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत को भी लॉक डाउन किया गया है.
ग्रेटर नोएडा में लॉकडाउन को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. टोल प्लाजा पर बॉर्डर को सील किया गया है. बुलंदशहर की तरफ से आए लोगों को समझाकर वापस किया जा रहा है. एनएच 91 एक्सप्रेस वे के लुहराली टोल प्लाजा के पास दादरी पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया है.
कोरोना संकट को देखते हुए सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है. महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे को बंद कर दिया गया है. सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए ही एक्सप्रेस वे को खोला जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाले nh-58 गाजियाबाद पुलिस ने बंद करा दिया है. गाजियाबाद की कादराबाद पुलिस चौकी पर बैरिकेड लगाकर पुलिस ने एनएच 58 को पूरी तरह से बंद किया. नेशनल हाईवे पर चल रहे लोगों को वापस घरों की तरफ लौटाया जा रहा है.

कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में प्रभावी बंद के बीच दिल्ली सरकार सोमवार को विधानसभा में अपना बजट पेश करेगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि दिल्ली विधानसभा में बजट प्रस्तुत करना जरूरी है क्योंकि सरकार इसे प्रस्तुत कि बिना एक अप्रैल से राशि खर्च नहीं कर पाएगी.

कोविड 19 के चलते कनाडा के ओलंपिक खेलों से पीछे हटने के बीच भारतीय ओलंपिक संघ ने सोमवार को कहा कि ओलंपिक में देश की भागीदारी को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले कम से कम एक महीने इंतजार करेंगे.

अयोध्या में कल होने वाले रामलला की शिफ्टिंग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिस्सा लेने की संभावना कम है. अभी पुजारियों की मौजूदगी में रामलला परिसर में अनुष्ठान शुरू हुआ है. कोरोना को देखते हुए सिर्फ पुजारियों की मौजूदगी में रामलला को टेंट से अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया जा सकता है.
कोरोना वायरस से जुड़ी देश की संसद से बड़ी खबर सामने आ आई है. जानकारी के मुताबिक संसद सत्र बीच में ही खत्म किया जा सकता है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज दोपहर 1.30 बजे सभी दलों के संसदों की बैठक बैठक बुलाई है. इस बैठक में संसद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने पर फैसला हो सकता है. बता दें कि संसद की कार्यवाही का समय पहले ही बदला जा चुका था. आज दोपहर दो बजे संसद की कार्यवाही शुरू होनी है.


गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 29 तक पहुंच गई है.राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कहा कि नए मरीजों में पांच पुरुष हैं और छह महिलाएं हैं. इनमें से पांच लोग स्थानीय प्रसार की वजह से संक्रमित हुए हैं, जबकि छह मरीज ऐसे हैं जो सऊदी अरब, फ्रांस, श्रीलंका और ब्रिटेन से यात्रा करके लौटे हैं.
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 418 हो गई है. ICMR के मुताबिक कल रात तक देश भर में 396 केस थे. इनमें महाराष्ट्र के 67 मामले थे। 23 मार्च को महाराष्ट्र में 22 नए मामले सामने आए हैं, महाराष्ट्र में अब कुल मरीजों की संख्या 89 हो गई है.


शेयर बाजार पर कोरोना की मार लगातार जारी है. हफ्ते के पहले दिन बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. सेंसेक्स में 2600 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, वहीं 50 कंपनियों वाले निफ्टी में भी 600 अंक से ज्यादा नीचे आ गया. डॉलर के मुकाबले की कीमत भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. एक डॉलर की कीमत 76 रुपये को पार कर गई है.
कोरोना वायरस संकट के बीच पंजाब के आईएएस अधिकारियों ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना वायरस के कारण जिन लोगों की रोजी रोटी पर असर पड़ा है उनकी मदद के लिए सभी आईएएस अधिकारी अपनी एक दिन की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेंगे. बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन के आदेश दिए हैं. पंजाब में अब तक कोरोना के 13 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए लॉकडाउन की स्थिति के बीच अपना संदेश दिया है. उन्होंने ट्वीट किया है और कहा है कि आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू, मेरे दिल्लीवासियों, आपने व्यक्तिगत परेशानी उठाकर पॉल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया. आपने डेंगू के खिलाफ महाअभियान को अपनाया. मुझे विश्वास है Covid-19 से अपने परिवार को बचाने के लिए आप लॉकडाउन में भी अपना सहयोग दे कर इस लड़ाई को जीतेंगे.
कोरोना वायरस से जुड़ी एक बड़ी खबर लखनऊ से आई है. लखनऊ के घंटाघर में 17 जनवरी से सीएए के खिलाफ जारी महिलाओं का धरना खत्म करने का फैसला किया गया है. महिलाओं में कोरोना की वजह से अस्थाई तौर पर धरना ख़त्म किया है. कोरोना महामारी ख़त्म होने के बाद फिर से धरना शुरू करने की बात कही गई है. इस बीच महिलाओं ने सांकेतिक तौर पर अपने दुपट्टे घण्टाघर पर छोड़ दिये हैं. वहीं दिल्ली शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने रणनीति बदली है. शाहीन बाग में सिर्फ पांच महिलाएं ही धरने पर बैठेंगी, यह पांचों महिलाएं भी समय समय पर बदलती रहेंगी.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कोरोना वायरस को अदृश्य दुश्मन बताया है. उन्होंने कहा कि खुद को आइसोलेट कर हम इस दुश्मन को परास्त सकते है.





मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है. कल भोपाल में 24 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. बता दें कि कल ही भोपाल में लंदन से लौटी एक लड़की का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है.
कोरोना से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 14616 पहुंच गई है. इसमें सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं. इटली में अभी तक 5461 कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इटली में 651 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं चीन में 3261, अमेरिका में 419, स्पेन में 1756, ईरान में 1685 और फ्रांस में 674 कोरोना के चलते मारे गए हैं. अमेरिका में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, 24 घंटे में 100 से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं. अमेरिकी सीनेटर रैंड पॉल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अच्छी खबर ये हैं कि चीन के वुहान में लगातार पांचवें दिन कोई भी केस सामने नहीं आया है.
कोरोना वायरस को लेकर देश में एक अफवाह तेजी से फैलाई जा रही है। सोते हुए लोगों को फोन आ रहे हैं कि उठ जाओ वरना कोरोना वायरस बीमारी से पत्थर में तब्दील हो जाओगे। एबीपी न्यूज़ आपसे अपील करता है कि ऐसी किसी अपली पर भरोसा ना करें. घर पर रखें और समय समय पर अपने हाथ धुलते रहें.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: कोरोनावायरस देश में तेजी से फैल रहा है. देश धीरे-धीरे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है. कई राज्यों ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. देश में कोरोना के मामलों की संख्या 396 हो गयी है, वहीं 7 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार, दिल्ली,गुजरात, पंजाब और कर्नाटक में एक एक मौत जबकि महाराष्ट्र में इस वायरस से दो लोगों की जान जा चुकी है.


 


केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य सरकारों से उन जिलों में केवल आवश्यक सेवाओं का ही परिचालन किये जाने का आदेश जारी करने को कहा है जहां कोविड-19 के पुष्ट मामले सामने आए या जहां इससे लोगों की मृत्यु हुई है. अधिकारियों ने कहा कि अंतर राज्यीय बस सेवाएं भी 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया है. इसके अलावा 31 मार्च तक दिल्ली मेट्रो समेत सभी मेट्रो सेवाओं को भी स्थगित करने का फैसला किया गया है.


 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर 23 मार्च यानि आज सुबह 6 बजे से राजधानी लॉकडाउन में रहेगी. उन्होंने उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि लॉकडाउन 31 मार्च को आधी रात 12 बजे तक चलेगा. केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन में सार्वजनिक परिवहन का कोई साधन नहीं चलेगा और दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा लेकिन स्वास्थ्य, खानपान, जल और विद्युत आपूर्ति आदि से संबंधित आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.


 


कोरोना के ख़तरे के मद्देनज़र देशव्यापी बन्दी को देखते हुए अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या संसद का मौजूदा बजट सत्र भी जल्दी खत्म हो जाएगा. प्रधानमंत्री ने तो यह कहते हुए संसद सत्र को पहले खत्म करने से इनकार किया था कि इससे देश में घबराहट हो सकती है लेकिन अब बदली हुई परिस्थितियों के मद्देनजर सरकार संसद का सत्र जल्दी ही खत्म करने पर विचार कर सकती है. आज जब संसद सत्र की कार्यवाही फिर शुरू होगी तो संसद में टीएमसी, एनसीपी और समाजवादी पार्टी के सांसद मौजूद नहीं रहेंगे. इन तीनों पार्टियों ने अपने सांसदों से संसद नहीं जाने को कहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.