Coronavirus Live Updates: सेना का जवान COVID-19 से हुआ संक्रमित, विदेश से लौटे पिता पहले ही थे पॉजिटिव- सूत्र
LIVE
Background
नई दिल्ली: चीन के जानलेवा कोरोना वायरस ने देश में भूचाल ला दिया है. दिन पर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कल चार नए केस आने के बाद अब देश में 114 लोग इस जानलेवा वायरस से पीड़ित हैं. हालांकि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुटटी दी जा चुकी है, जबकि दो लोगों की मौत हुई है. एनसीआर में कोरोना को लेकर आज संसदीय स्थाई समिति की बैठक होगी. सरकार इस वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरत रही है. देश-विदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
देश के किस राज्य में कितने मामले?
महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 32 है. इसके बाद केरल में 23, उत्तर प्रदेश में 13, दिल्ली में 7, कर्नाटक में 6, लद्दाख में अब तक 4 मामले सामने आए हैं. 12 लाख 76 हजार 46 यात्रियों की हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की गई है. भारत के कुल 30 हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: दुनिया भर में 24 घंटे में 600 से ज्यादा मौत, कुल मौतों का आंकड़ा 7 हजार के पार