Coronavirus Live Updates: सेना का जवान COVID-19 से हुआ संक्रमित, विदेश से लौटे पिता पहले ही थे पॉजिटिव- सूत्र

कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल समेत देश के कई राज्य इस जानलेवा वायरस की चपेट में हैं. अबतक इस वायरस से कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. देश-विदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 17 Mar 2020 11:20 PM
सूत्रों के मुताबिक, सेना का जवान COVID-19 से संक्रमित पाया गया है. जवान के पिता ने हाल ही में इरान की यात्रा की थी और वह पहले से ही कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नत किये जाने सम्बन्धी आदेश अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने प्रदेश के सभी बीएसए को जारी किये.
कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए और यात्रियों की बहुत कम संख्या के कारण रेलवे ने एहतियात के तौर पर 76 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने मंडल रेल अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर यह भी कहा है कि भारतीय रेल में किसी भी ऐसे कैटरिंग कर्मचारी को खान पान की सेवा में नियुक्त न किया जाए जिसे सर्दी जुकाम या साँस लेने में तकलीफ हो.
कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रशासन ने कश्मीर में विदेशी सैलानियों की एंट्री पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिए हैं.
एयर इंडिया ने यूरोप और ब्रिटेन के लिये अपनी पूरी सेवाएं 19 मार्च से 31 मार्च तक अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है. एयर इंडिया ने ट्वीट किया कि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के लिये विमान सेवाएं निलंबित करने का निर्णय कोरोना वायरस के कारण लगायी गयी यात्रा और वीजा पाबंदियों के मद्देनजर लिया गया है. एयर इंडिया ब्रिटेन में लंदन और बर्मिंघम तथा यूरोप में फ्रैंकफर्ट, मिलान, रोम, मैड्रिड, वियना, स्टॉकहोम और कोपनहेगन के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करती है. मिलान, रोम और मैड्रिड के लिए सेवाएं पहले ही निलंबित कर दी गयी थीं.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया. ब्रिटेन से लौटे व्यक्ति की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आयी- अधिकारी
कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है और कहा है कि 31 मार्च तक किसी भी धरना प्रदर्शन, रैली या जश्न के किसी आयोजन के लिए जमा न हों.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए चंडीगढ़ का मशहूर टूरिसट प्लेस रॉक गार्डन भी सैलानियों के लिए बंद किया गया है.
मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर 31 मार्च तक शहर में ऑर्केस्ट्रा,डांस बार, डिस्कोथेक, पब, लाइव बैंड और डीजे प्रस्तुति पर रोक लगाई.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि ईरान में मौजूद 250 से अधिक भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं या नहीं.
रूसी वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिये टीके के प्रारूपों का परीक्षण शुरू कर दिया है और जून तक एक प्रभावी प्रारूप पेश किये जाने की योजना है. एक सरकारी बायोटेक संस्थान के प्रयोगशाला प्रमुख ने यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने देशभर में रविवार को आयोजित होने वाली कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस की जांच आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों के मुताबिक योग्य चिकित्सक की सलाह पर ही किये जाने चाहिये. मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच करने वाली सभी निजी प्रयोगशालाओं को वास्तविक समय पर इनकी जानकारी आईडीएसपी और आईसीएमआर को देनी होगी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों को कोई छुट्टी नहीं है. ट्रेन और बस पर रोक नहीं लगाई गई है लेकिन जनता ने अगर अनावश्यक यात्रा नहीं टाला तो यह बंद करने का फैसला भी ले सकते है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दो और पॉजिटिव मामले सामने आए. एक पुणे और दूसरा मुंबई में सामने आए हैं. अब राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है.
गोएयर कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मंगलवार से अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर रही है. साथ ही कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है.
पंजाब सरकार ने शॉपिंग मॉल, किसान मंडियां और म्यूजियम बंद करने का एलान किया. धार्मिक डेरों को अपने आयोजन और कार्यक्रम स्थगित करने को कहा गया है.
कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में सात दिनों के लिये सभी सरकारी दफ्तर बंद रखने का फैसला लिया गया है. COVID-19 को और अधिक फैलने से रोकने के लिए सरकार अन्य कई एहतियाती कदम उठा सकती है. अभी चल रही है कैबिनेट की बैठक.
आधिकारिक आदेश- कोविड-19 के मद्देनजर सभी मंत्रालयों से सरकारी इमारतों में थर्मल स्कैनर लगाने को कहा गया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लक्ष्य से राज्य के सभी सार्वजनिक स्थलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है और किसी भी स्थान पर 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है.
कोरोना वायरस को लेकर चिंता के बीच विदेशी पर्यटकों पर लगायी रोक को लेकर सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसकी पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है तथा पर्यटकों पर रोक के कारण इस उद्योग को हुए नुकसान का आकलन वह बाद में करेगी. राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि सरकार ने विदेशी पर्यटकों पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) संरक्षित स्मारकों एवं मंदिरों को भी बंद कर दिया गया है.
तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को दो अप्रैल तक बंद करने और सभी परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है. इससे पहले जारी एक आदेश में स्कूल-कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद किया गया था. सरकार जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के सभी धर्म गुरुओं से अपील करेगी कि वे मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरिजाघरों में भीड़ जमा होने से रोकें. राज्य में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं मंदिर परिसर में विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है. 31 मार्च तक यह आदेश प्रभावी रहेगा.
कोरोना वायरस की वैक्सीन की टेस्टिंग चल रही है- स्वास्थ्य मंत्री
देशभर में कोरोना वायरस पैर पसराता जा रहा है. आज राज्यसभा मेंं भी इस जानलेवा बीमारी को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान के्ंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सदन को बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन की टेस्टिंग चल रही है और इस वायरस को रोकने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है.
यूपी में सभी प्रतियोगिता-परीक्षाएं स्थगित
उत्तर प्रदेश में सभी सिनेमा घरों, प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश दिया गया है. सभी दो अप्रैल तक बंद रहेंगे. सरकार ने राज्य के सभी जिलों में पोस्टर और बैनर लगाकर जागरूकता फैलाने का आदेश दिया है. साथ ही प्रदेश में सभी धरना-प्रदर्शनों पर भी रोक लगा दी गई है.
शिरडी का साईं मंदिर आज दोपहर 3 बजे से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. कोरोना वायरस की वजह से मंदिर प्रशासन ने ये कदम उठाया है.
अनूप जलोटा एयरपोर्ट से आइसोलेट
यूरोप के हॉलैंड, जर्मनी और लंदन में कई शोज करने के बाद मुंबई लौटे भजन गायक अनूप जलोटा को एयरपोर्ट से ही आइसोलेट किया गया है. वह आज सुबह ही यूरोप से लौटे थे.
देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 126
कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 126 हो गई है. बड़ी बात यह है कि महाराष्ट्र में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में 39 लोगों को इस वायरस ने अपनी चेपट में ले लिया है. देश में अब तक 17 विदेशी नागरिक इस वायरस से संक्रमित थे, लेकिन अब 22 हो गए है.
जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जिस 64 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा है, वह कुछ दिन पहले दुबई से लौटे थे.
कोरोना वायरस से देश में तीसरी मौत हो गई है. मुंबई में 64 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया है. इससे पहले कर्नाटक और दिल्ली में दो मौत हुई थी.

देश के सभी मॉन्यूमेंट्स 31 मार्च तक बंद
कोरोना के खतरे को देखते हुए देश के सभी मॉन्यूमेंट्स 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली का कुतुब मीनार सुबह 6:00 बजे से ही पर्यटको के लिए खुल जाता था, लेकिन मॉन्यूमेंट्स को बंद करने के आदेश के बाद आज क़ुतुब मीनार नहीं खुला है. कुछ लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी. जो लोग बाहर से दिल्ली घूमने आए थे, वह लोग सुबह सुबह कुतुब मीनार पुहंचे तो यहां पहुंचने के बाद पता चला कुतुबमीनार बंद है. जिसके बाद पर्यटक काफी मायूस हो गए.
दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है मरीजों की संख्या
देश में कल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 114 थी और परसों 107. यानी संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. इस बीच राहत की खबर ये है कि इस वायरस की चपेट में आए 13 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं. हालांकि देश में संक्रमित दो लोगों की मौत भी हुई है. सरकार ने बताया है कि अबतक 13 लाख 19 हजार 363 यात्रियों की हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की गई है. भारत के कुल 30 हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की जा रही है.
125 हुई कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या
कोरोना वायरस से जूझ रहे भारत के लिए बुरी खबर आई है. आज इस जानलेवा वायरस के 11 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 125 हो गई है. कल ये संख्या 114 थी और परसों 107. यानी संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है.
नासिक में धारा 144 लागू
महाराष्ट्र के नासिक स्थित सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस जैसे लक्षणों वाले दो और व्यक्तियों को सोमवार को भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में भर्ती इन दो मामलों के साथ अस्पताल में वर्तमान में आठ मरीजों का इलाज चल रहा है. इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगा दी गई है, जिसके तहत लोगों के एक जगह एकत्रित होने पर रोक है.
महाकाल के मंदिर में की गई बिना भक्त के भस्म आरती
कोरोना के खौफ से महाकाल के मंदिर में बिना भक्त के भस्म आरती की गई. जिस महाकाल के गर्भ गृह में भक्तों की भीड़ होती थी आज वो गर्भ गृह खाली दिखा. ज्यादा लोग एक जगह पर ना जुटें इसके लिए मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लिया है. अगले आदेश तक भस्म आरती में भक्तों के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है. अमूमन भस्म आरती के वक्त एक बार में 1700 से अधिक श्रद्धालु महाकाल का आशीर्वाद लेते हैं. इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ हो कि भस्मारती बिना भक्तों के हुई हो. हालांकि श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के बार लगे LED स्क्रीन पर भस्म आरती का दर्शन किया.
आस्था पर कोरोना का असर
महाराष्ट्र में स्थित सिद्ध विनायक मंदिर को अगले फैसले तक बंद कर दिया गया है. राज्य के उस्मानाबाद जिले में स्थित तुलजा भवानी मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए आज से 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
कोरोना को लेकर नई ट्रैवल एडवाइजरी
कोरोना को लेकर नई ट्रैवल एडवाइजरी की गई है. यूएई, कतर, ओमान और कुवैत यहां से आने वाले यात्रियों को भी क्वारांटाइन में रहना पड़ेगा. ये फैसला 18 मार्च से लागू होगा. यूरोपियन यूनियन और यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन, टर्की, यूनाइटेड किंगडम से आने वाले यात्रियों को कोई एयरलाइन भारत नहीं लाएगी.
कोरोना को लेकर संसदीय स्थाई समिति की बैठक आज
एनसीआर में कोरोना वायरस को लेकर संसदीय स्थाई समिति की बैठक आज होगी. शहरी विकास मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति की बैठक होगी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों को बुलाया गया है. समित के अध्यक्ष बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल हैं.
सरकार की नई एडवाइज़री जारी
31 मार्च तक सभी स्कूल कलेजों को बंद करने की एडवाइज़री सभी राज्यों को दी गई. विश्वविद्यालय, जिम, स्विमिंगपुल पर भी नियम लागू होंगे. कोरोना वायरस से मौत होने पर उसका अंतिम संस्कार कैसे होगा इसकी गाइडलाईन तैयार की जा रही है.
यूपी में कॉपी चेक करने में लगे शिक्षकों के लिए गाइडलाइन जारी
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपी चेक करने वाले परीक्षक एहतियात के तौर पर एक मीटर की दूरी बनाकर कॉपी चेक कर रहे हैं. बचाव के लिए हैंडवॉश और सैनेटाइजर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. सोमवार से कॉपी चेक करने में लगे शिक्षकों के लिए शासन की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: चीन के जानलेवा कोरोना वायरस ने देश में भूचाल ला दिया है. दिन पर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कल चार नए केस आने के बाद अब देश में 114 लोग इस जानलेवा वायरस से पीड़ित हैं. हालांकि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुटटी दी जा चुकी है, जबकि दो लोगों की मौत हुई है. एनसीआर में कोरोना को लेकर आज संसदीय स्थाई समिति की बैठक होगी. सरकार इस वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरत रही है. देश-विदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.



देश के किस राज्य में कितने मामले?


महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 32 है. इसके बाद केरल में 23, उत्तर प्रदेश में 13, दिल्ली में 7, कर्नाटक में 6, लद्दाख में अब तक 4 मामले सामने आए हैं. 12 लाख 76 हजार 46 यात्रियों की हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की गई है. भारत के कुल 30 हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की जा रही है.


 


यह भी पढ़ें-


 


कोरोना से मिलेगी राहत? ट्रंप का दावा- वायरस की वैक्सीन का इंसानों पर किया प्रयोग, मिल रहे हैं अच्छे संकेत


 


Coronavirus: दुनिया भर में 24 घंटे में 600 से ज्यादा मौत, कुल मौतों का आंकड़ा 7 हजार के पार

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.