Coronavirus Live Updates: देश में कुल मामले बढ़कर 29 हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों को एडवाइजरी जारी की, गुजरात के सूरत में भी दो संदिग्ध
LIVE
Background
कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देते ही केंद्र सरकार पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इसे लेकर समीक्षा बैठक की थी. आज भी इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय एक रिव्यू मीटिंग करेगा. ये बैठक स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के अध्यक्षता में की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्रायल की इस बैठक में एमआरएमएल हॉस्पिटल, लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल, सफदरजंग हॉस्पिटल समेत दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों के अधीक्षक, रेलवे के हॉस्पिटल के अधीक्षक और सभी स्वास्थ्य सेवाओं के डीजी मौजूद रहेंगे. दिल्ली एनसीआर में कोरोना वायरस के मरीज सामने आने के बाद से स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट पर डाल दी गईं हैं.
भारत में कोरोना की दस्तक से हड़कंप मचा है. कोरोना से संक्रमित लोगों के तीन मामले केरल, एक नोएडा, एक तेलंगाना और एक आगरा में मिले हैं. यूपी के नोएडा के स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद नोएडा के दो स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया. आगरा से भी कोरोना को लेकर परेशान करने वाली खबर सामने आयी. यहां कोरोना वायरस को लेकर 13 लोगो के सेम्पल लिए गए, जिन 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
कोरोना वायरस से मची दहशत को देखते हुए नोएडा में हेल्पलाइन नंबर 8076623612 और 6396776904 जारी किए गए हैं. इसके अलावा जिले में दो आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं . दरसअसल नोएडा के स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद नोएडा के दो स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया.