- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Coronavirus Live Updates: देश में कुल मामले बढ़कर 29 हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों को एडवाइजरी जारी की, गुजरात के सूरत में भी दो संदिग्ध
Coronavirus Live Updates: देश में कुल मामले बढ़कर 29 हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों को एडवाइजरी जारी की, गुजरात के सूरत में भी दो संदिग्ध
Corona Virus: कोरोना वायरस की दहशत भारत में धीरे-धीरे पांव पसार रही है. अब इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. पेटीएम ने भी पुष्टि की है कि उसका एक कर्मचारी कोरोना वायरस से ग्रसित है. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के डर को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है जिसमें कई अहम निर्देश दिए गए हैं.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
04 Mar 2020 10:48 PM
गुजरात के सूरत से कोरोना के दो संदिग्ध केस दर्ज हुए हैं. दोनों संदिग्ध अभी स्मिमेर अस्पताल के आईसोलेशन वोर्ड में दाखिल किए गए हैं. एक थाईलैंड और एक मलेशिया का सफर कर भारत वापस आये थे. दोनों व्यक्तियों के सैम्पल्स को टेस्टिंग के लिये भेजा गया है और जब तक रिपोर्ट नही आयेंगे तब तब आईसोलेशन वॉर्ड में ही रहेंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो एडवाइजरी जारी की है उसमें ये भी कहा गया है कि अगर टीचर किसी बच्चे को बुखार सर्दी इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत माता-पिता से बात करें और टेस्ट के लिए कहें. स्कूल क्लास रूम में लगे स्विच, डोर नॉब्स, रैलिंग्स, ग्रिल्स इस तरह की चीज जहां बार-बार हाथ लगते हैं उन्हें डिसइनफेक्ट करवाएं, अगर किसी टीचर स्टाफ या बच्चों में कोई ऐसे लक्षण नजर आते हैं तो वह इसकी जानकारी हेल्पलाइन पर भी दे सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावयरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि स्कूल यह कोशिश करें कि बच्चों की एक जगह पर गैदरिंग ज्यादा ना हो. स्कूल में संभव हो तो एल्कोहल बेस्ट हैंड सेनिटाइजर या क्लीनर रखें. वही स्कूल के टॉयलेट्स में साबुन और पानी की उपलब्धता रखें. टीचर्स स्कूल के बच्चों को बेसिक सैनिटेशन सिखाएं, लगातार हाथ धोने, खांसते वक्त वक्त मुंह को ढकने और इस्तेमाल किए गए टिशु को डस्टबिन में फेंकने जैसी बातें बताएं. वहीं अगर कोई बच्चा, टीचर या स्टाफ कोरोना प्रभावित देश से पिछले 28 दिनों में आया है तो उसके मॉनिटरिंग करें और आइसोलेशन में 14 दिनों के लिए रखें घर में रहें.
राजीव गांधी इंस्टीट्यूट फॉर चेस्ट डिजीज के डायरेक्टर डॉ नागराज ने कहा कि सभी भर्ती मरीजों की कोरोना वायरस की जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हम प्रोटोकॉल के हिसाब से उन्हें डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे.
Paytm के एक कर्मचारी को Coronavirus से संक्रमित पाया गया है. पेटीएम ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना वायरस को लेकर अहम बैठक में स्वास्थ्य सचिव और मंत्रालय के आला अधिकारी शामिल हुए थे. इस बैठक में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी पर चर्चा हुई. वहीं इस बैठक में अस्पतालों में क्या-क्या तैयारी है इसका जायजा लिया गया. साथ ही अस्पतालों को निर्देश दिए गए है कि वो आइसोलेशन वार्ड तैयार रखें. वहीं लैब भी तैयार रखने को कहा है. इस बैठक में लोगों को जागरूक करने के बारे में भी चर्चा हुई.
राष्ट्रपति भवन में भी इस बार कोरोना वायरस के खतरे के चलते होली समारोहों का आयोजन नहीं होगा. राष्ट्रपति ने इस बारे में जानकारी दी है.
दिल्ली में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है और सीएम केजरीवाल इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष होंगे. सभी विभागों के अधिकारियों को इस टास्क फोर्स में शामिल किया गया है.
दिल्ली मेट्रो के स्टाफ को सेनिटाइज किया गया है और कोरोना वायरस को फैलने से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें इसके दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं. इसके अलावा मेट्रो परिसर को साफ करने के लिए फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं.
कोरोना वायरस और दिल्ली हिंसा के चलते दिल्ली के सीएम केजरीवाल और उनके मंत्री इस साल होली का त्योहार नहीं मनाएंगे. केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोग इस समय दुख में है और ऐसे में वो और उनके मंत्री होली का पर्व नहीं मनाएंगे.
कोरोना वायरस पर संसदीय स्थाई समिति की कल बैठक होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ी समिति की बैठक दोपहर 3 बजे संसद भवन में होगी. इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय और आयुष मंत्रालय के अधिकारियों को बुलाया गया और कमिटी के अध्यक्ष रामगोपाल यादव हैं.
कोरोना वायरस पर बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- अभी तक 1 लाख 16 हज़ार से ज्यादा लोगों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा चुकी है. कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की विशेष जाँच की जा रही है.
कोरोना वायरस से जुड़ी एक और बड़ी खबर निकल कर आयी है. 19 से 26 मार्च को जयपुर में होने वाले वाइल्ड लाइफ की बड़ी कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को करना था. इस कांफ्रेंस में 60 देशों के प्रतिनिधियों को शामिल होना था. जयपुर के अलग अलग होटलों में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के चलते 2000 कमरे बुक थे.
स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा- इटली से आए 21 लोगों के ग्रुप में 16 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. इसके साथ ही उस ग्रुप को घुमाने वाले भारतीय ड्राइवर का टेस्ट भी पॉजीटिव आया है.यह समूह 21 फरवरी को भारत आया था. यह ग्रुप घूमने के लिए जयपुर जहां एक व्यक्ति को बुखार आया. इसके बाद जांच में यह पॉजिटिव निकला. हमने पूरे ग्रुप की जांच करवाई, तो 16 उनके ग्रुप के लोग और एक भारतीय ड्राइवर भी शामिल है.
स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा- ईरान की सरकार से हम बात कर रहे हैं, वहां हम अपने वैज्ञानिकों को भेज रहे हैं. इसके साथ ही हम वहां पर लैब को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. हम ईरान से लाने वाले यात्रियों की जांच वहीं पर करवा कर लाएं. इस बात की जानकारी भी मंत्री समूह को दी जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा- जहां भी केस सामने आ रहे हैं उस पूरे इलाको हम चिन्हित करके वहां सेनेटाइजेशन का काम कर रहे हैं. हमने दिल्ली सरकार से कहा है कि सर्विलांस टीम में अच्छे डॉक्टर और सुविधाएं देकर उन्हें मजबूत बनाएं. एयरपोर्ट पर भी आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. आज तीन बजे इस पर मंत्री समूह की बैठक होनी है. हम पहले 12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रहे थे लेकिन अब सभी फ्लाइट से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा- हमने मीटिंग में कोरोना वायरस को लेकर विस्तार से चर्चा की है. हमने दिल्ली से सरकार से भी कहा कि अगर भविष्य में केस की संख्या बढ़ती है तो उस हिसाब से अपने सभी अस्पतालों में अच्छी क्वालिटी के आइसोलेशन वॉर्ड तैयार करें. इस तरह के आदेश हमने पूरे देश के अस्पतालों को दिए हैं. हमने स्वास्थ्य सचिव को भी देशभर में निरीक्षिण के लिए भेजा था. उन्होंने अलग अलग जगहों पर जाकर मुआयना किया और सुधार के सुझाव दिए.
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के की उच्च स्तरीय बैठक खत्म हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि तीन लाख से ज्यादा N95 मास्क का इंतजाम किया गया है. दिल्ली के 25 अस्पतालों में 230 बेड का भी इंतजाम किया गया है. मेडिकल स्टाफ को आठ लाख मेडिकल किट उपलब्ध करवायी गयी हैं. दिल्ली सरकार ने 1बजे Corona पर मीटिंग बुलाई है. सीएम केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन होंगे बैठक में शामिल. उनके अलवा दिल्ली सरकार के अधिकारी और अस्पताल के एमएस शामिल होंगे. ये बैठक दिल्ली सचिवालय में होगी.
माहारष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा आज संसद में चेहरे पर मास्क लगाकार पहुंची.
आज कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में एक एहम बैठक चल रही है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारी शामिल हैं. इस बैठक में एम्स, सफदरजंग और आरएमएल अस्पताल के एमएस शामिल हैं. इनके अलावा तीनों नगर निगम के आयुक्त भी शामिल हुए है और दिल्ली सरकार के अधिकारी शामिल हुए है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी इस बैठक में हिंस्सा ले रहे हैं.
कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस पर ब्रीफ किया है. भारत में कोरोना वायरस को लेकर तैयारी और मौजूदा हालात की जानकारी दी है. डॉ हर्षवर्धन ने कैबिनेट बैठक में कोरोना को लेकर तैयारियों पर भी ब्रीफ किया. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्क्रीनिंग और आइसोलेशन वार्ड पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही इटली से आए 15 सैलानियों को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भी दी गई है. 17 फरवरी को भी पीएम ने कैबिनेट की बैठक में कोरोना को लेकर तैयारियों पर जोर दिया था. कैबिनेट में कोरोना को लेकर चर्चा हुई , स्वास्थ्य मंत्री और विदेश मंत्री कैबिनेट को ब्रीफ किया.
कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. इटली से जो 21 टूरिस्ट भारत आए थे, उसमें से 15 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इन सभी को आईटीबीपी के छावला कैंप में आइसोलेशन में रखा गया था. जानकारी के मुताबिक यह सभी टूरिस्ट दक्षिण दिल्ली में एक होटल में रुके थे. जिस वक्त ये सभी सैलानी भारत आए उस वक्त कोरोना वायरस को लेकर स्थिति इतनी गंभीर नहीं थी, इसलिए जांच नहीं हुई.
AFP न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक चीन में 38 मौतें और, कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 2,981 पहुंचा. हालांकि चीन में लगातार तीसरे दिन भी नए मामलों की संख्या में कमी आई.
कोरोना वायरस से होने वाली मौत की बात करें तो दुनिया भर में इससे करीब 3203 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में 2981, साऊथ कोरिया में 34, इटली में 79, ईरान में 77, अमेरिका में 9 की मौत हुई हैं. भारत में 6 केस सामने आए हैं जिसमें से 3 को रिक्वर किया गया है.
आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है, इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस पर चर्चा हो सकती है. अभी तक भारत में सामने आए मामलों की बात करें तो केरल में तीन, दिल्ली में एक, तेलंगाना में एक और जयपुर में एक मामला सामने आया है. मरीजों की संख्या को लेकर यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.
नोएडा के श्रीराम मिलेनियम स्कूल में कल कोरोना वायरस का खतरा सामने आया था, आज स्कूल ने संदेश भेजा है और बताया है कि किसी भी छात्र या उसके परिवारवालों का टेस्ट निगेटिव आया है, स्कूल ने संदेश दिया है कि अगले 14 दिन तक उन्हें सावाधानी के लिए निगरानी में रखा जाएगा. लेकिन अच्छी बात ये है कि उस स्कूल में किसी भी बच्चे में कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है.
बैकग्राउंड
कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देते ही केंद्र सरकार पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इसे लेकर समीक्षा बैठक की थी. आज भी इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय एक रिव्यू मीटिंग करेगा. ये बैठक स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के अध्यक्षता में की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्रायल की इस बैठक में एमआरएमएल हॉस्पिटल, लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल, सफदरजंग हॉस्पिटल समेत दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों के अधीक्षक, रेलवे के हॉस्पिटल के अधीक्षक और सभी स्वास्थ्य सेवाओं के डीजी मौजूद रहेंगे. दिल्ली एनसीआर में कोरोना वायरस के मरीज सामने आने के बाद से स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट पर डाल दी गईं हैं.
भारत में कोरोना की दस्तक से हड़कंप मचा है. कोरोना से संक्रमित लोगों के तीन मामले केरल, एक नोएडा, एक तेलंगाना और एक आगरा में मिले हैं. यूपी के नोएडा के स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद नोएडा के दो स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया. आगरा से भी कोरोना को लेकर परेशान करने वाली खबर सामने आयी. यहां कोरोना वायरस को लेकर 13 लोगो के सेम्पल लिए गए, जिन 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
कोरोना वायरस से मची दहशत को देखते हुए नोएडा में हेल्पलाइन नंबर 8076623612 और 6396776904 जारी किए गए हैं. इसके अलावा जिले में दो आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं . दरसअसल नोएडा के स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद नोएडा के दो स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया.