Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित की संख्या 1364 हुई, आज 25 लोगों की मौत
देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 5865 हो गई है. अब तक 169 लोगों की मौत हुई है. 478 ठीक हुए हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1135 हो गई है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 हॉटस्पॉट को सील करने का फैसला किया गया है. दिल्ली में अब तक 669 मामले सामने आ चुके हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में 15 जिलों के हॉटस्पॉट्स को पूरी तरह से सील करने का फैसला किया है. दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,517,095 पहुंच गई है, वहीं 88,441 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. दुनिया भर में इस बीमारी से अबतक 329,955 ठीक भी हुए हैं. दुनियाभर में सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं. इटली में इस वायरस के चलते 17,669 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए बनें रहे एबीपी न्यूज़ के साथ
LIVE
Background
देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 5734 हो गई है. अब तक 166 लोगों की मौत हुई है. 473 ठीक हुए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि कोविड के 80 फीसद मामले माइल्ड या कम लक्षण वाले हैं. उनके उपचार और देखभाल के लिए ज़मीनी स्तर पर ढांचा तैयार किया जा रहा है.
देशभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1125 हो गई है. 120 लोग ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में वायरस से अभी तक 70 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि यह एक कठिन चुनौती है देश ही नहीं दुनिया के आगे. इस बीमारी के साथ समस्या है कि क़ई मामलों में गैर लक्षण वाले लोग भी इस बीमारी के वाहक बन रहे हैं. इसीलिए हम लोगों के सामाजिक व्यवहार और स्वास्थ्य कर्मियों के भी ट्रेनिंग में भी बदलाव करें.
कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में 88000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. खबर लिखे जाने तक दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,517,095 पहुंच गई है. 88,441 लोगों की मौत हुई है. वहीं दुनिया भर में इस बीमारी से अबतक 329,955 ठीक भी हुए हैं. कोविड 19 के अबतक सबसे ज्यादा मामले अमेरिका से सामने आए हैं. यहां 434,062 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं, अमेरिका में 14,774 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
वहीं दुनियाभर में सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं. इटली में इस वायरस के चलते 17,669 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इटली में कुल 139,422 लोग इससे संक्रमित हैं. वहीं मौत के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है, यहां 14,792 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. स्पेन में 148,220 संक्रमित हैं.