Coronavirus Live Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 10 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को घर में ही रखें
LIVE
Background
Coronavirus Live Updates: जानलेवा कोरोना वायरस ने दुनिया के डेढ़ सौ से ज्यादा देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. भारत, पाकिस्तान, चीन, इटली और अमेरिका में ये खतरनाक वायरस कोहराम मचा रहा है. भारत में जहां दिन पर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी इसके प्रकोप से नहीं बच पाया. भारत में अबतक 152 और दुनिया भर में दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
आज से एयर इंडिया की यूरोप-ब्रिटेन के लिए उड़ानें निलंबित
एयर इंडिया ने यूरोप और ब्रिटेन के लिये अपनी पूरी सेवाएं आज से 31 मार्च तक अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की.एयर इंडिया ने मंगलवार को ट्वीट किया कि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के लिये विमान सेवाएं निलंबित करने का निर्णय कोरोना वायरस के कारण लगायी गयी यात्रा और वीजा पाबंदियों के मद्देनजर लिया गया है. एयर इंडिया ब्रिटेन में लंदन और बर्मिंघम और यूरोप में फ्रैंकफर्ट, मिलान, रोम, मैड्रिड, वियना, स्टॉकहोम और कोपनहेगन के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करती है. मिलान, रोम और मैड्रिड के लिए सेवाएं पहले ही निलंबित कर दी गयी थीं.
यह भी पढें-
भारत में कोरोना वायरस दूसरे स्टेज पर, तीसरे स्टेज पर पहुंचा तो स्थिति होगी बेहद गंभीर
Coronavirus Full Updates: भारत में 152 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या, आज से इलाहाबाद हाईकोर्ट बंद