Cornavirus Live Updates: महाराष्ट्र में एक दिन में आए 778 नए मामले, राज्य में अब तक 6427 लोग हुए हैं कोरोना पॉजिटिव
Coronavirus: देश में कोरोना मरीजों की संख्या आज बढ़कर 21700 हो गई. इनमें से 686 लोगों की मौत हुई है और 4300 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले आए हैं. दूसरे नंबर पर गुजरात है. तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है.
LIVE
Background
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार पार हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 21393 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 681 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 4258 लोग ठीक भी हुए हैं.
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 269, मध्य प्रदेश में 80, गुजरात में 103, दिल्ली में 48, तमिलनाडु में 18, तेलंगाना में 23, आंध्र प्रदेश में 24, कर्नाटक में 17, उत्तर प्रदेश में 21, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 15, राजस्थान में 27, जम्मू-कश्मीर में 5, हरियाणा में 3, केरल में 3, झारखंड में 3, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.
डॉक्टरों पर हमला किया तो होगी 7 साल तक की जेल, जुर्माना भी वसूला जाएगा
कोरोना महामारी के संकट से निपटने में सबसे आगे लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर पिछले दिनों हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इन हमलों के ख़िलाफ़ विरोध भी जताया था. ऐसे में मोदी सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को गम्भीर अपराध बना दिया है. स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला या उत्पीड़न को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में ग़ैर जमानती बना दिया गया है. ऐसे मामलों में मुक़दमा 1 महीने में शुरू करने और 1 साल के भीतर केस का फ़ैसला हो जाने का प्रावधान किया गया है.
दोषी पाए जाने वालों के लिए सख़्त सज़ा का प्रावधान किया गया है. इसका आधार हमले और उत्पीड़न की गम्भीरता को बनाते हुए सज़ा को दो श्रेणी में बांटा गया है. अगर अपराध ज़्यादा गम्भीर नहीं है तो सज़ा के तौर पर 3 महीने से 5 साल तक की क़ैद हो सकती है. साथ ही 50 हज़ार से 2 लाख रुपए तक के ज़ुर्माने का भी प्रावधान किया गया है. वहीं अगर गम्भीर हानि हुई तो 6 महीने से लेकर 7 साल तक क़ैद की सज़ा के साथ साथ 1 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक के ज़ुर्माने का भी प्रावधान किया गया है.