Corona 2nd Wave LIVE: देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, जानिए ताजा स्थिति क्या है
Coronavirus 2nd Wave LIVE Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि पिछले दिनों से अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. दूसरी लहर के बीच देश में टीकाकरण अभियान की धीमी गति को लेकर विपक्ष केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है. वहीं, आज कोरोना के अलग अलग मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. कोरोना वायरस से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 27 हजार 510 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि देश में आखिरी बार कोरोना के एक लाख 27 से कम मामले 13 अप्रैल को आए थे. तब देश में कोरोना के एक लाख 26 हजार मामले दर्ज किए गए थे. कल कोरोना से 2795 लोगों की मौत हो गई. हालांकि दो लाख 55 हजार 287 लोग ठीक हुए हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27 लाख 80 हजार 58 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 21 करोड़ 60 लाख 46 हजार 638 हो गया है. वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 34 करोड़ 67 लाख 92 हजार 257 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19 लाख 25 हजार 374 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में प्रशासन ने दुकानों को 5 घंटे के लिए खोलने के निर्देश दिए है. इस दौरान लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में दिखाई दिए. एक दुकानदार ने बताया, "मामले कम हुए है, अब काम बढ़ने की उम्मीद है. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दुकान खोलने का समय बढ़ाया जाएगा."
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में 9 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा, "हम सब कोरोना की विपत्ति से गुजर रहे हैं. इसमें हमें तैयार रहना चाहिए. इसके लिए हमें कोई कोर कसर नहीं छोड़नी है."
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,604 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 44,473 लोग डिस्चार्ज हुए और 411 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. कुल सक्रिय मामले 3 लाख 13 हजार 730 हैं. वहीं, मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 869 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 546 लोग डिस्चार्ज हुए और 14 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. कुल सक्रिय मामले 8,791 हैं.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी के15,077 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 33,000 लोग डिस्चार्ज हुए और 184 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 57 लाख 46 हजार 892 हो गई है. वहीं अब कुल सक्रिय मामले 2 लाख 53 हजार 367 हैं.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी के 1497 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 5,491 लोग डिस्चार्ज हुए और 151 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है. कुल सक्रिय मामले 37,044 हैं. यानि इतने लोगों का इलाज चल रहा है.
बैकग्राउंड
Coronavirus 2nd Wave LIVE Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि पिछले दिनों से अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. दूसरी लहर के बीच देश में टीकाकरण अभियान की धीमी गति को लेकर विपक्ष केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है. वहीं, आज कोरोना के अलग अलग मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. कोरोना वायरस से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट में आज भी दिल्ली के कोरोना हालातों को लेकर दायर अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई जारी रहेगी. कोर्ट इसके साथ ही ब्लैक फंगस बीमारी की वजह से लोगों के सामने आ रही दिक्कतों और ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कमी के मुद्दे पर भी सुनवाई करेगी. कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से जानकारी मांगी थी कि ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर केंद्र सरकार ने अब तक क्या-क्या कदम उठाए हैं और कैसे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस इंजेक्शन की किल्लत को दूर किया जाए.
कोर्ट इसके साथ ही दिल्ली के अस्पतालों में बेडों की ताजा स्थिति और ऑक्सीजन की उपलब्धता के मसले पर भी सुनवाई करेगा. कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि हमको संभावित तीसरी वेव को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू करनी होगी और इस वजह से जरूरी है कि इन तैयारियों में कोई ढिलाई न बरती जाए.
अनाथ हुए बच्चों की देखभाल पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा
कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों की देखभाल पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछले हफ्ते कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों से यह कहा कि वह पिछले साल से लेकर अब तक कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों की पहचान करें और उनकी देखभाल के लिए कदम उठाएं. कोर्ट ने ऐसे बच्चों की राज्यवार संख्या भी पूछी थी. कहा था कि ऐसे बच्चों की ज़रूरतों का ध्यान रखना राज्य सरकारों का दायित्व है. आज कोर्ट मामले पर आगे निर्देश देगा.
यह भी पढ़ें-
भारत में सबसे पहले जो मिला था कोरोना स्ट्रेन, उसका नाम रखा गया 'डेल्टा वेरिएंट'-WHO
महाराष्ट्र में 15 मार्च के बाद 24 घंटे में आए कोरोना के सबसे कम केस, मुंबई में दी गई ढील
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -