Coronavirus News LIVE: 60 दिनों बाद कोरोना के एक्टिव मामले 12 लाख से कम हुए, मौत का आंकड़ा बढ़ा
Coronavirus Second Wave in India LIVE Updates: देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारें पूरी तरह सतर्क हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए.
LIVE
Background
Coronavirus 2nd Wave LIVE Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि पिछले दिनों से अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. अब रोजाना नए संक्रमितों की संख्या एक लाख के नीचे पहुंच गई है. लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी काफी ज्यादा है. एक्टिव केस 11 लाख से ज्यादा है.
दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा दिया तो वहीं अब तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारें पूरी तरह सतर्क हैं. केंद्र सरकार ने अब कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं.
केंद्र सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन में साफ कहा गया कि संक्रमित बच्चों को एंटी वायरल रेमडेसिविर नहीं दी जाए. इसके साथ ही ये भी कहा गया कि बच्चों को स्टेरॉयड देने से बचा जाए. इस गाइडलाइन में बच्चों की शारीरिक क्षमता को देखने के लिए 6 मिनट का वॉक टेस्ट लेने की सलाह दी गई है.
बता दें, कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने की संभावना जताई गई है. मंत्रालय ने साफ कहा कि ज्यादा गंभीर मरीजों को ही स्टेरॉयड दी जाए. मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बच्चों की उंगली में पल्स ऑक्सीमीटर लगा कर उनसे 6 मिनट तक लगातार टहलने को कहा जाए. अगर इस दौरान उनका सेचुरेशन 94 से कम पाया जाता है तो उनमें सांस लेने में तकलीफ देखी जा सकती है. इस आधार पर बच्चों को अस्पताल में भर्ती किए जाने पर निर्णय लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
बिहार: कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अचानक बढ़कर 9,439 हुई, स्वाथ्य विभाग ने जारी किए नए आंकड़े
गर्मी के बीच अब दिल्ली-NCR की हवा खराब श्रेणी में पहुंची, जानें क्या रहेगी अगले 24 घंटे की स्थिति
ऑक्सीजन की कमी हुई थी लेकिन एक सप्ताह में प्रधानमंत्री ने इसे दूर किया- नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान जब देश में ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आने लगे तो पीएम मोदी ने एक सप्ताह के भीतर यह समस्या दूर की और लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाई. उन्होंने कहा कि जुलाई से देश में टीकों की प्रति माह छह से सात करोड़ खुराक का उत्पादन होने लगेगा और दिसंबर तक तकरीबन 19 कंपनियां टीकों की 200 करोड़ खुराक का उत्पादन कर लेंगी.
झारखंड: 23 जिलों में दुकानें खोलने का समय शाम 4 बजे तक बढ़ा
कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए नई गाइडलाइन जारी
केंद्र सरकार ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों में कोरोना होने पर उनके इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसमें कोरोना के इलाज के लिए बच्चों को रेमडेसिविर ना देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इसमें बेहद जरूरी होने पर ही सीटी स्कैन कराने के लिए कहा गया है. डीजीएचएस ने 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए उंगली में पल्स ऑक्सीमीटर लगा कर 6 मिनट का वॉक टेस्ट लेने की भी सलाह दी है. माता पिता या संरक्षक की देखरेख में ये टेस्ट करने के लिए कहा गया है.