Coronavirus Live Updates: कोरोना मामलों में विस्फोट, मध्य प्रदेश के सभी शहरों में 60 घंटे का लॉकडाउन
Coronavirus Cases Live Updates: देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब विस्फोटक हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में एक लाख 26 हजार 789 नए कोरोना केस आए और 685 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 59,258 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना महामारी से जुड़ी हर अपडेट यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए.
LIVE
Background
Coronavirus Cases in India Live Updates: भारत में एक दिन में कोरोना के 1,26,789 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गई. वहीं, एक्टिव केस भी नौ लाख के पार चले गए हैं. देश में वायरस से 685 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,66,862 हो गई.
देश में लगातार 29 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही एक्टिव केस भी बढ़कर 9,10,319 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 7.04 फीसदी है. देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 एक्टिव केस थे. यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 फीसदी थी.
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,18,51,393 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 91.67 फीसदी है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
कहां कितने संक्रमितों की मौत
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,66,862 लोगों की मौत हुई है. जिनमें से महाराष्ट्र के 56,652 लोग, तमिलनाडु के 12,821 लोग, कर्नाटक के 12,731 लोग, दिल्ली के 11,133 लोग, पश्चिम बंगाल के 10,363 लोग, उत्तर प्रदेश के 8,964 लोग, पंजाब के 7,278 लोग और आंध्र प्रदेश के 7,262 लोग थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के दौरान किसे-किसे छूट, कैसे बनेगा बनेगा ई पास, जानें सबकुछ
PM मोदी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज देने वाली नर्स का ऐसा था रिएक्शन, जानिए क्या कहा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के चलते प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक 60 घंटे तक लॉकडाउन रहेगा. चौहान ने यह बात प्रदेश में कोविड-19 की समीक्षा करने के बाद यहां मीडिया से कही.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 59,907 मामले सामने आए. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,73,261 हो गए. राज्य में कल 322 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,652 पर पहुंच गई.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'असम में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने की कोई संभावना नहीं है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि यदि उन्हें लक्षण दिखे तो वे कोरोना का टेस्ट करवाएं. हमें घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए.'
भारत में रोजाना कोरोना वैक्सीन की औसतन 34,30,502 खुराकें दी जा रही हैं, जिसके साथ ही देश रोजाना लगाए जाने वाले टीकों की संख्या के मामले में दुनियाभर में पहले स्थान पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. अब तक देश में कुल 9 करोड़ 1 लाख 98 हजार 673 टीके लगाए जा चुके हैं.