Coronavirus Live Updates: कोरोना मामलों में विस्फोट, मध्य प्रदेश के सभी शहरों में 60 घंटे का लॉकडाउन
Coronavirus Cases Live Updates: देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब विस्फोटक हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में एक लाख 26 हजार 789 नए कोरोना केस आए और 685 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 59,258 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना महामारी से जुड़ी हर अपडेट यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के चलते प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक 60 घंटे तक लॉकडाउन रहेगा. चौहान ने यह बात प्रदेश में कोविड-19 की समीक्षा करने के बाद यहां मीडिया से कही.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'असम में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने की कोई संभावना नहीं है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि यदि उन्हें लक्षण दिखे तो वे कोरोना का टेस्ट करवाएं. हमें घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए.'
भारत में रोजाना कोरोना वैक्सीन की औसतन 34,30,502 खुराकें दी जा रही हैं, जिसके साथ ही देश रोजाना लगाए जाने वाले टीकों की संख्या के मामले में दुनियाभर में पहले स्थान पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. अब तक देश में कुल 9 करोड़ 1 लाख 98 हजार 673 टीके लगाए जा चुके हैं.
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 18 साल तक के युवाओं को वैक्सीनेशन करने की पीएम मोदी से मांग की है. सीएम ने कहा, 'अब जबकि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो हमेशा की तरह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रबंधन हेतु हमारे युवा देश की युवा पीढ़ी तैयार रहे. ऐसा हम सब सोचते हैं. इसलिए आवश्यक है कि वैक्सीनेशन की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित की जाए.'
कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते तमिलनाडु सरकार ने 10 अप्रैल से मंदिर, धार्मिक आयोजन पर रोक लगाने का एलान किया है. इसके अलावा होटल और चाय स्टाल पर केवल 50 फीसदी लोग ही बैठ सकेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की स्थिति पर मंथन करने वाले हैं. इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पीएम के सामने कुछ मांगे रख सकते हैं. ये मांगे हैं- हर दिन 6 लाख से ज्यादा वैक्सीन दी जाए, रेमेडिसविर की कीमत को नियंत्रित किया जाए, ऑक्सीजन की स्पलाई की बढ़ाई जाए और खराब वैंटीलेटर को ठीक करने के लिए तकनीकि सहायता दी जाए.
देश में कोरोना महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है लेकिन कुछ नेता राजनीति करने में व्यस्त हैं. पीएम मोदी ने आज शाम को कोरोना पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है लेकिन इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी. बैठक में बंगाल का प्रतिनिधित्व चीफ सेक्रेटरी अलापन बंद्योपाध्याय करेंगे.
मथुरा कोर्ट के कुछ जजों और कर्मचारियों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मथुरा जिला अदालत को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. मथुरा के जिला और सत्र न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्रा ने अदालत बंद करने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही अगले हफ्ते काम-काज शुरू करने से पहले पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा. हालांकि रिमांड और अन्य आपातकालीन मामले विशेष सत्र न्यायाधीश द्वारा निपटाए जाएंगे, जैसे कि छुट्टियों के अन्य सामान्य दिनों में किया जाता है.
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों के नाम एक खुला पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी से साथ मिलकर लड़ने की अपील की है. पत्र में उन्होंने सरकार की तैयारियों का भी जिक्र करते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
यूपी में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है. बढ़ते मामलों के बाद प्रदेश के कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है. राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बाद यूपी के 9 और जिलों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. प्रशासन इन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर विचार कर रहा है.
बैकग्राउंड
Coronavirus Cases in India Live Updates: भारत में एक दिन में कोरोना के 1,26,789 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गई. वहीं, एक्टिव केस भी नौ लाख के पार चले गए हैं. देश में वायरस से 685 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,66,862 हो गई.
देश में लगातार 29 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही एक्टिव केस भी बढ़कर 9,10,319 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 7.04 फीसदी है. देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 एक्टिव केस थे. यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 फीसदी थी.
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,18,51,393 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 91.67 फीसदी है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
कहां कितने संक्रमितों की मौत
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,66,862 लोगों की मौत हुई है. जिनमें से महाराष्ट्र के 56,652 लोग, तमिलनाडु के 12,821 लोग, कर्नाटक के 12,731 लोग, दिल्ली के 11,133 लोग, पश्चिम बंगाल के 10,363 लोग, उत्तर प्रदेश के 8,964 लोग, पंजाब के 7,278 लोग और आंध्र प्रदेश के 7,262 लोग थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के दौरान किसे-किसे छूट, कैसे बनेगा बनेगा ई पास, जानें सबकुछ
PM मोदी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज देने वाली नर्स का ऐसा था रिएक्शन, जानिए क्या कहा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -