सीएम अरविंद केजरीवाल का एलान- 31 मार्च तक दिल्ली में रहेगी तालाबंदी, आज सुबह 6 बजे से लागू हुआ लॉकडाउन
LIVE
Background
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट को लेकर आज सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर कोई भी घर से बाहर ना जाए. गुरुवार को करीब 30 मिनट के राष्ट्रीय संबोधन में प्रधानमंत्री ने सभी भारतीयों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जब तक संभव हो घरों के अंदर ही रहें. उन्होंने कहा कि दुनिया में कभी इतना गंभीर खतरा पैदा नहीं हुआ.
प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 22 मार्च को हमारा यह प्रयास, हमारा आत्म संयम, देश हित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक मजबूत प्रतीक होगा. उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू जनता के लिए, जनता द्वारा लगाया गया कर्फ्यू है. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि 22 मार्च की शाम 5 बजे डॉक्टरों, चिकित्सा के पेशों में लगे लोगों, साफ-सफाई में लगे कर्मचारियों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू के एलान के समर्थन में कई बॉलीवुड स्टार भी सामने आए हैं. कोरोना को हराने के लिए बालीवुड के भाईजान यानि सलमान खान का ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज शेयर कर कोरोना वायरस से बचने के लिए टिप्स दिए है. वही दिग्गज बल्लेबाज शिकर धवन भी अपने परिवार के साथ आइसोलेशन में हैं और उन्होंने अन्य लोगों से भी घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है.
सरकार की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में भी खास तौर पर सलाह दी गई है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. ऐसे में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने शाहीन बाग के लोगों से गुजारिश की है कि वो इस मुश्किल घड़ी में अपना धरना समाप्त कर दें. मशहूर लोक गायिका और पद्मश्री पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कोरोना वायरस से लड़ने की हिम्मत देने वाला एक गाना गाया है. गाने के जरिए वह कोरोना बिना से डरने की नहीं बल्कि उसे हराने की बात कर रही हैं.