Cononavirus Live Updates: CM अरविंद केजरीवाल बोले- ट्रेन और बस चलने की अफवाह पर ध्यान नहीं दें, साजिश चल रही है
देश-दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के करीब साढ़े पांच बजे बताया कि पिछले 24 घंटे में 1463 लोग COVID 19 से संक्रमित हुए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है.इसी के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10,815 हो गई है. इनमें से अब तक 353 लोगों की मौत हुई है और 1190 लोग ठीक हुए हैं. कोरोना से जुड़ी तमाम खबरों के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...
LIVE
Background
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है. देश में कोरोना के कुल 10363 मरीज हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना अभी तक 393 लोगों की जान ले चुका है. देश में 8988 मरीजों की इलाज चल रहा है तो वहीं 1035 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2334 केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 160 हो गया है.
दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 19 लाख को पार कर गई है. वहीं दुनियाभर में करीब एक लाख 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में करीब 586,941 लाख केस सिर्फ अमेरिका में हैं. इसके बाद 170,099 के साथ स्पेन दूसरे नंबर पर तो इटली 159,516 केस के साथ तीसरे नंबर पर है. बता दें कि अमेरिका के न्यू यॉर्क में कोरोना मरीजों की संख्या और चीन और यूके से ज्यादा हो गई है.
देश के नाम आज प्रधानमंत्री का संबोधन
पीएम नरेन्द्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. कोरोना संकट के दौरान पीएम का यह देश के नाम तीसरा संबोधन होगा. माना जा रहा है कि पीएम संबोधन में देश में लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि आज खत्म होने जा रही है. पीएम के संबोधन को पूरे देश का इंतजार है लेकिन देश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सीमित शब्दों के साथ सीमित रहे तो की ही उम्मीद की जा सकती है.