Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना से मौत आंकड़ा 11 हुआ, मदुरई में एक शख्स ने दम तोड़ा
Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 536 पहुंच गई है. वहीं इसने अब तक 10 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात 8 बजे कोरोना से निपटने के लिए दुनिया के सबसे बड़े लॉकडाउन का एलान कर दिया. आधी रात 12 बजे से लागू हुआ लॉकडाउन 21 दिन तक देश में जारी रहेगा. कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...
LIVE
Background
Coronavirus Live Updates: पूरी दुनिया के साथ साथ कोरोना वायरस अब धीरे धीरे भारत में भी पैर पसार रहा है. देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 536 पहुंच गई है. वहीं इसने अब तक 10 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. इसी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात 8 बजे कोरोना से निपटने के लिए दुनिया के सबसे बड़े लॉकडाउन का एलान कर दिया. आधी रात 12 बजे से लागू हुआ लॉकडाउन 21 दिन तक देश में जारी रहेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था. हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी चीजों की कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन प्रधानमंत्री के एलान के साथ ही लोगों में अफरातफरी मच गई. देश के अलग-अलग शहरों में लोग खरीदारी के लिए बाहर निकल गए.
दुकानों के बाहर भीड़ लग गई, घर की रोजमर्रा की चीजों खरीदने के लिए होड़ लग गई. हालांकि बाद में गृहमंत्री अमित शाह और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आश्वासन दिलाया कि आवश्यक वस्तुओं की देश में कोई कमी नहीं है. इसलिए किसी तरह की पैनिक बाइंग ना करें और अपने घरों में ही रहें.
बता दें कि इस वक्त दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं हैं, जहां कोरोना के मरीज नहीं हैं. चीन से निकला वायरस यूरोप और अमेरिका में कहर बरपा रहा है. इटली में हर रोज 500 से ज्यादा लोग मर रहे हैं, स्पेन, जर्मनी, ब्रिटेन समेत यूरोप के बाकी देश भी कोरोना के कुचक्र में फंस चुके हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि अमेरिका चीन, ईरान, यूरोप के बाद अमेरिका कोरोना का नया एपीसेंटर हो सकता है. ऐसे हालात दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत में ना बने इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन बार-बार चेतावनी दे रहा है. अभी नहीं संभले तो परिणाम इतने भयावह होंगे जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है.