Coronavirus Live Updates: Go Air ने जनता कर्फ्यू के दौरान अपनी सभी उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की
LIVE
Background
कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. देश कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है, इसमें 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. कोरोना से देश में मौत का आंकड़ा भी बढ़कर चार पर पहुंच गया है. देश में सबसे अधिक संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में है. यहां 47 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं केरल में 28 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली में 17, उत्तर प्रदेश में 19, कर्नाटक में 15, लद्दाख में 10, पश्चिम बंगाल में 1, हरियाणा में 17, छत्तीसगढ़ में 1 और गुजरात में दो लोग शामिल हैं.
Coronavirus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल COVID 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है. प्रत्येक भारतवासी का सतर्क रहना बहुत आवश्यक है. पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है. साथियों, 22 मार्च को हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा. 22 मार्च को जनता-कर्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे.