Coronavirus LIVE Updates: क्या देश में वैक्सीन की कमी? अमित शाह ने कहा- ये जानकारी गलत
India Coronavirus News LIVE Updates: देशभर में कोरोना वायरस की स्थिति बेकाबू हो चुकी है. ऐसे में कई राज्यों और शहरों में कोरोना वायरस कर्फ्यू या संपूर्ण कोरोना वायरस लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर अपडेट यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए.
LIVE
![Coronavirus LIVE Updates: क्या देश में वैक्सीन की कमी? अमित शाह ने कहा- ये जानकारी गलत Coronavirus LIVE Updates: क्या देश में वैक्सीन की कमी? अमित शाह ने कहा- ये जानकारी गलत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/09145417/corona-india-test.jpg)
Background
नई दिल्ली: India Coronavirus News LIVE Updates: देशभर में कोरोना वायरस महामारी का खौफनाक मंजर बना हुआ है. कोरोना वायरस मामलों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महाराष्ट्र में कल कोरोना संक्रमण के 56,286 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,29,547 हो गए. इसके साथ ही 376 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 57,028 हो गई. इसके अलावा कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,570, तमिलनाडु में 4,276, गुजरात में 4,021, पंजाब में 3,119 और हरियाणा में 2,872 नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में कुल 36,130 मरीजों को ठीक होने के बाद गुरुवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसकी वजह से राज्य में अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 26,49,757 हो गई है. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,21,317 है. राज्य में दिनभर में 2,36,815 जांच की गईं और अब तक कुल 2,13,85,551 जांच हो चुकी हैं.
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को कोविड मैनेजमेंट के लिए दिया टेस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों से मीटिंग में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए फिर से युद्ध स्तर पर काम करने की अपील की. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खतरे को कम करने के लिए टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, कोविड उचित व्यवहार और कोविड मैनेजमेंट पर बल दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बाद भी हमारे पास पहले की अपेक्षा बेहतर अनुभव और संसाधन हैं और वैक्सीन भी हमारे पास है. आज की समीक्षा में कुछ बातें हमारे सामने स्पष्ट हैं, उन पर हमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "देश फस्र्ट वेव के समय की पीक को क्रॉस कर चुका है, और इस बार ये ग्रोथ रेट पहले से भी ज्यादा तेज है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य फस्र्ट वेव की पीक को भी क्रॉस कर चुके हैं. कुछ और राज्य भी इस ओर बढ़ रहे हैं. हम सबके लिए ये चिंता का विषय है. ये एक गंभीर चिंता का विषय है."
ये भी पढ़ें-
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 5.30 बजे कोरोना महामारी को लेकर पत्रकारों से बात करेंगे. ऐसे में सीएम नीतीश के कार्यक्रम को लेकर कई तरह कयास लगाए जा रहे हैं. बिहार समेत देश भर में कोरोना संक्रमण फिर एक बार बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. रोजाना कोरोना के सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं.
मुरादाबाद जिला प्रशासन ने आज से लेकर 16 अप्रैल तक के लिए मुरादाबाद में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इससे पहले यूपी में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली, गाजियाबाद, नोएडा में कोरोना कर्फ्यू का एलान हो चुका है.
क्या कोरोना की दूसरी लहर के बीच ट्रेन सेवाओं पर लगेगी रोक? रेलवे ने दिया बड़ा बयान
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/30133752/indian-railways.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दोबारा कोरोना संकट के चलते कई शहरों में कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या ट्रेन सेवाओं पर भी पांबदी लगा दी जाएगी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)