Coronavirus Live Updates: MHA ने राज्यों से कहा- रोहिंग्या शरणार्थियों की जांच करें, कई ने निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में लिया था हिस्सा
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 13835 हो गई है. इनमें से 45 लोगों की मौत हो चुकी है और 1767 लोग ठीक हुए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से 21 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. अकेले अमेरिका में 677570 मरीज हैं और अब तक 34617 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए बनें रहें एबीपी न्यूज़ के साथ-
LIVE
Background
देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 13387 हो गई है. इनमें 11201 एक्टिव मरीज हैं. जबकि 437 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं 1748 लोग अब तक ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत हुई है.
अब तक कुल 437 मौतों में से, सबसे ज्यादा 194 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, इसके बाद मध्य प्रदेश में 53, गुजरात में 36, दिल्ली में 38 और तेलंगाना में 18 मौतें हुई हैं. तमिलनाडु में 15 और आंध्र प्रदेश में 14 लोगों के मारे जाने की सूचना है. पंजाब, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 13-13 मौतें हुई हैं. पश्चिम बंगाल में 10 मौतें दर्ज की गई हैं.
जम्मू-कश्मीर में चार लोगों की जान चली गई है जबकि केरल, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन मौतें हुई हैं. झारखंड में दो मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है.
आईसीएमआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि कोरोना वायरस के त्वरित परीक्षण (रेपिड टेस्टिंग) की दो किस्म की पांच लाख किट की आपूर्ति हो गयी है. देश में अब तक 2,90,401 कोविड-19 परीक्षण किये जा चुके हैं. इनमें पिछले 24 घंटों में हुई 30,043 जांच शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत को चीन की दो कंपनियों से त्वरित एंटीबॉडी जांच किट समेत पांच लाख जांच किट की आपूर्ति हो गयी है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि ये किट त्वरित परीक्षण के लिये इस्तेमाल नहीं की जायेंगी बल्कि संक्रमण प्रभावित इलाकों में संक्रमण की निगरानी के लिये इनका इस्तेमाल होगा.
दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 21 लाख के पार
कोरोना वायरस के कारण संक्रमितों की संख्या और मौत के आंकड़ों में तेज़ी से इज़ाफ़ा हो रहा है. ताज़ा आंकड़ों के अनुसार अभी तक दुनियाभर में 21 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा 1.45 लाख से ऊपर चला गया है. वहीं पूरी दुनिया में 5 लाख से अधिक लोगों को रिकवर किया जा चुका है. अमेरिका में कल न्यूयॉर्क में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. न्यूयॉर्क के गवर्नर ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले न्यूयॉर्क के गवर्नर ने वहां मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है. गौरतलब है कि न्यूयॉर्क अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र बनकर उभरा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 1707 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 42 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में अब तक 2120 लोग COVID 19 से संक्रमित हुए हैं.