(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus Live Updates: दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 18 लाख के पार, अबतक 1 लाख 12 हजार की मौत
कोरोना वायरस से देश में 273 लोगों की मौत हो चुकी है और मरीजों की संख्या 8356 हो गयी है. वहीं पूरी दुनिया में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत अब तक हो गई है. दुनियाभर में 16 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं. सबसे ज्यादा चीन, इटली, अमेरिका और स्पेन जैसे मुल्क प्रभावित हैं
LIVE
Background
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से देश में 169 लोगों की मौत हो चुकी है और मरीजों की संख्या 5,865 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 591 मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गयी. मंत्रालय ने बताया कि देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 5,218 मामले हैं. कुल 477 लोग ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है.
पिछले 24 घंटे में 20 मौतों में महाराष्ट्र में आठ, गुजरात और मध्यप्रदेश में तीन-तीन, जम्मू कश्मीर में दो तथा पंजाब, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 72 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद गुजरात और मध्यप्रदेश में 16-16 और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई है. पंजाब और तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की जान गयी है जबकि तेलंगाना में सात लोगों की मौत हुई है.
पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है. आंध्रप्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तरप्रदेश से चार-चार मौत की पुष्टि हुई है. हरियाणा और राजस्थान में कोरोना वायरस से तीन-तीन लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में संक्रमण से दो व्यक्ति की मौत हुई जबकि बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. संक्रमण के कुल मामलों (5,865) में 71 विदेशी नागरिक हैं. बुधवार को मृतकों की संख्या 149 बतायी गयी थी.
वहीं दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. अब तक पूरी दुनिया में 1,603,168 लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं इस गंभीर वायरस की चपेट में आने से 95 हजा4र से ज्यादा लोगों की मौत अब तक हो गई है. अब तक कुल 95,694 लोगों की जान गई है. हालांकि ऐसे में हजारों लोग हैं जो इस वायरस को मात देनें में कामयाब हुए हैं. 356,440 लोगों ने कोरोना की जांग जीत ली है और अब ठीक हैं.