Coronavirus Live Updates: दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 669 हुई
देश में कोरोना वायरस से अब तक 5274 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही 149 लोगों की मौत हुई है. 411 लोग ठीक हुए हैं. दुनियाभर में अब तक 1,436,841 केस सामने आ चुके हैं और 82,421 से अधिक लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 से सबसे ज्यादा 17,127 मौत इटली में हुई हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए बनें रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...
LIVE
Background
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार 194 पहुंच गई है. इनमें से 402 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 149 लोगों की मौत हो चुकी है.
बड़ी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 35 लोगों की मौत और संक्रमण के 773 मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है. राज्य में सबसे ज्यादा 64 लोगों की मौत हुई है.
दुनियाभर में अब तक 1,436,841 केस सामने आ चुके हैं और 82,421 से अधिक लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 से सबसे ज्यादा 17,127 मौत इटली में हुई हैं. राजधानी टोक्यो सहित देश के विभिन्न भागों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मंगलवार को राजधानी टोक्यो समेत पांच बड़े शहरों में एक महीने के आपतकाल की घोषणा कर दी.