Coronavirus Live Updates: दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 1500 के पार, पिछले 24 घंटे में 356 पॉजिटिव केस आए
देश में कोरोना के लिए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मरीजों का आंकड़ा नौ हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 9352 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. 980 मरीज ठीक हुए हैं. दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या साढ़े अठारह लाख को पार कर गई है. वहीं यह वायरस अभी तक एक लाक चौदह हजार से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है. चार लाख से ज्यादा मरीज अबतक इस वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना से जुड़े दिनभर के अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...
LIVE
Background
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 909 नये मामले सामने आए हैं और इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 8447 हो गये जबकि इससे हुयी मौत का आंकड़ा 273 पर पहुंच गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश संक्रामक महामारी का सामना कर रहा है, इसके मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सरकार इसके साथ ही कोरोनावायरस मामलों के प्रबंधन के लिए पूरी तरह तैयार है. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "यह एक महामारी है और संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है. हमारा प्रयास तेजी से कदम उठाना है."
संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय देश में कोविड-19 के परीक्षण की क्षमता को लगातार बढ़ाने की जरूरत पर बल दे रहा है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिये यथाशीघ्र अंतिम संक्रमित व्यक्ति तक पहुंचना संभव हो सके.
सरकारी आंकड़े के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच के लिये 1,86,906 परीक्षण किये जा चुके हैं. इनमें 8447 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है. विश्लेषण के आधार पर बताया कि पिछले पांच दिनों में प्रतिदिन औसतन 15,747 परीक्षण किये गये. कोरोना वायरस का टीका विकसित करने के प्रयास के सवाल पर आईसीएमआर ने बताया कि 40 से अधिक लोग अपने अपने स्तर पर टीका विकसित करने के प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इनमें से कोई अब तक अगले चरण में नहीं पहुंच पाया है.
दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 18,53, 155 को पार कर गई है. वहीं यह वायरस अभी तक 1,14,245 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. चार लाख से ज्यादा मरीज अबतक इस वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. दुनिया के अलग अलग देशों की बात करें तो अमेरिका में इस वक्त सबसे ज्यादा 560,433 कोरोना के मरीज हैं. वहीं अमेरिका में मौत का आंकड़ा 22,000 को पार कर चुका है. अमेरिका के बाद स्पेन है जहां 166,831 लोग संक्रमित हैं और इसके बाद तीसरे नंबर पर है इटली जहां 156,363 लोग इस वायरस से जूझ रहे हैं. स्पेन में 17,209 तो इटली में 19,899 लोगों ने इस वायरस के चलते अपनी जान गंवाई है.