Coronavirus News Live Updates: चंडीगढ़ में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक रहेगा वीकेंड कर्फ्यू
Coronavirus UP Lockdown Live Updates: देशभर में कोरोना संक्रमण भयावह रूप ले चुका है. सभी राज्य कोरोना से निपटने के लिए तरह-तरह की पाबंदियां लगा रहे हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए..
LIVE
Background
नई दिल्ली: Coronavirus Live Updates UP Lockdown: भारत में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 2 लाख 17 हजार 353 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गई है. इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है. देश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं.
कल संक्रमण से 1185 और लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से 1185 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1 लाख 74 हजार 308 हो गई है. देश में 19 सितंबर 2020 के बाद से एक दिन में सर्वाधिक लोग मारे गए हैं. संक्रमण के मामलों में लगातार 37वें दिन बढ़ोतरी हुई है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 लाख 69 हजार 743 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.98 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर घट कर 87.80 फीसदी हो गई है. सबसे कम एक्टिव केस 1 लाख 35 हजार 926 12 फरवरी को थे. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 25 लाख 47 हजार 866 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.22 फीसदी हो गई है.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे.
ICMR के मुताबिक, 15 अप्रैल तक 26 करोड़ 34 लाख 76 हजार 625 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,73,210 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. महाराष्ट्र में संक्रमण के सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 61,695 नए मामले, उत्तर प्रदेश में 22,339 नए मामले और दिल्ली में 16,699 नए मामले आए हैं.
ये भी पढ़ें-
Bengal Elections: चुनावी राज्य में कोरोना का असर नहीं? टेस्टिंग मामले में काफी पीछे है बंगाल
देश में इस साल सामान्य रहेगा मॉनसून, 96% से 104% तक बारिश का अनुमान
कोरोना के चलते चंडीगढ़ में आज रात से 'वीकेंड कर्फ्यू'
कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए चंडीगढ़ में शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे चक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा. यह फैसला चंडीगढ़ प्रशासन की उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया. सिर्फ आवश्य सेवाओं को छूट रहेगी. यह आदेश आज रात से लागू हो जाएगा.
इसके साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन के एडवाइजर मनोज परिदा ने कहा- एनडीए और अन्य परीक्षों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. छात्र एडमिट कार्ड दिखाकर यात्रा कर सकते हैं. इसके साथ ही वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी जारी रहेगा.
18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की मांग
आज सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर हुई है जिसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाए जाने की मांग की गई है. इससे पहले भी कई राजनीतिक दल टीकाकरण के लिए उम्र सीमा कम करने की मांग उठा चुके हैं.
अदार पूनावाला ने वैक्सीन बनाने के लिए अमेरिकी प्रशासन से कच्चा माल देने की मांग की
भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर अमेरिकी प्रशासन वैक्सीन बनाने के लिए रॉ मटेरियल की मांग की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "डियर बाइडेन प्रशासन, अगर हम अमेरिका के बाहर वैक्सीन इंडस्ट्री की ओर से इस वायरस को खत्म करने के लिए वास्तव में एकजुट हैं, तो मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि आप कच्चे माल के निर्यात का अमेरिका के बाहर भी कीजिए."
कोलकाता की साइंस सिटी 15 मई तक के लिए बंद
कोलकाता में साइंस सिटी शुक्रवार से लेकर 15 मई तक दर्शकों के लिए बंद रहेगी. राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के प्रवक्ता ने कहा, "देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से उत्पन्न हालात को देखते हुए साइंस सिटी, कोलकाता 15 मई 2021 तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगी."
जय श्रीराम वाले मास्क की यूपी में बढ़ी मांग
बाजार में मास्क की कमीं को देखते कई कम्पनियां मास्क बनाने में लगी है. लेकिन इन दिनों एक जय श्री राम छपे मास्क की मांग बजार में ज्यादा बढ़ी है. अमीनाबाद में थोक मास्क के विक्रेता रमेश चन्द्र गुप्ता का कहना है कि वैसे इस महामारी के दौर में लोग मास्क जान बचाने के लिए ले रहे हैं, लेकिन जयश्री राम लिखे मास्क की मांग कुछ ज्यादा बढ़ गयी है. एक खेप उसकी खत्म भी हो चुकी है.