(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus Live Updates: पीएम मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे
COVID 19: देश में कोरोना के कुल संक्रमित मामलों की संख्या 20471 हो गई है. अभी कुल एक्टिव केस 15859 है और 3960 लोग डिस्चार्ज हुए है. वहीं अब तक 652 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे.
LIVE
Background
देश में कोरोना वायरस के मरीजों का संख्या बढ़कर बीस बजार के पास पहुंच गई है. देश में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या कुल संख्या 19,984 हो गई है. इनमें 15474 एक्टिव केस हैं. अभी तक 3,869 लोगों का इलाज हो चुका है. वहीं दूसरी ओर मौत का आंकड़ा बढ़कर 640 हो गया है. राज्यों के हिसाब से बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे 5218 मरीज हैं, यहां अभी तक 251 लोगों की कोरोना के चलते जान चली गयी है.
नोएडा ने किया अपना बॉर्डर सील
कोरोना को रोकने के लिए अब दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के 2 जिलों गाजियाबाद और नोएडा ने दिल्ली की सीमाओं को पूरी तरीके से सील कर दिया है. इतना ही नहीं किसी की भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. सिर्फ सरकारी अधिकारियों या फिर मेडिकल प्रैक्टिशनर्स को आने जाने दिया जाएगा जिनके पास नोएडा में आने की जरूरी वजह होगी. दरअसल मंगलवार की सुबह गाज़ियाबाद प्रशासन ने दिल्ली से सटी सीमाओं को सील कर दिया था. जिसके बाद नोएडा प्रशासन ने भी मंगलवार रात को दिल्ली से लगी अपनी सीमाओं को सील करने का निर्णय लिया कि बुधवार से सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा.
COVID-19: पिछले 24 घंटों में मुंबई में 232 नए मामले, महाराष्ट्र में अब तक 5649 पॉजिटिव केस
पिछले 24 घंटे में मुंबई में दस लोगों की मौत हुई है. यहां अब तक कुल 3683 मामले सामने आए हैं. वहीं महाराष्ट्र में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 5649 हो गए हैं.