Coronavirus Live Updates: पीएम मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे

COVID 19: देश में कोरोना के कुल संक्रमित मामलों की संख्या 20471 हो गई है. अभी कुल एक्टिव केस 15859 है और 3960 लोग डिस्चार्ज हुए है. वहीं अब तक 652 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 22 Apr 2020 09:41 PM
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 32 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामले बढ़कर 300 हो गये. मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने आज यह जानकारी दी.
दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2248 हो गई है. पिछले चौबीस घंटों में 92 नए मामले सामने आए हैं. पिछले चौबीस घंटों में 113 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अब तक कुल 724 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में एक मौत हुई है, मौत का कुल आंकड़ा 48 है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने राज्य सरकार को मुंबई में कोविड-19 मरीजों का प्लाज्मा विधि से उपचार करने की अनुमति दे दी है.
कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण पर रोकथाम के लिये लागू लॉकडाउन में 23 अप्रैल से आंशिक ढील देने की बुधवार को घोषणा की. इसके तहत सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), निर्माण संबंधी कार्यों, पैकेजिंग सामग्री के विनर्माण तथा कुरियर आदि को छूट मिलेगी.
केरल में 11 और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के साथ ही आज प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 437 हो गयी है. कोझीकोड़ मेडिकल कालेज के दो हाउस सर्जनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है .
तेलंगाना सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये ऐसे लोगों की जांच नहीं करने के निर्देश दिए हैं जिनमें इसके लक्षण नहीं (एसिम्टोमेटिक) दिखे हैं. साथ ही कहा है कि उन्हें 14 के बजाय 28 दिनों तक क्वॉरन्टीन में रहना होगा. सरकार ने कहा, ‘‘बिना लक्षण वाले मरीजों की जांच नहीं कराई जायेगी.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा . उन्होंने कहा कि सरकार की इसी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक अध्यादेश को मंजूरी दी है .
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5649 हो गई. आज सूबे में 431 नए मामले आए हैं. आज 269 लोगों की मौत हुई है. 789 मरीज ठीक हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नये मामले आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 400 के पार हो गई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
COVID 19: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 20,471 हो गई है और इनमें से 652 लोगों की मौत हुई है. 3960 मरीज ठीक हुए हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. तीसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. 11 अप्रैल को हुई बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी थी और साथ ही राज्यों के हालात से अवगत कराया था.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 75 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1412 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय तक कोराना वायरस संक्रमण के कुल 1412 मामले आये हैं. इनमें से 165 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इस संक्रमण से कुल 21 लोगों की मौत हुई है. इस तरह अब राज्य में 1226 लोग इससे संक्रमित हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यहां कम टेस्ट किए जाने का आरोप गलत है. टेस्ट रोकने को कहा गया है, ये किसकी गलती है. टीम पश्चिम बंगाल भेजी गई, सही किट नहीं दे रहे हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों, चिकित्साकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से हुई वॉरियर्स की मौत में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
गुजरात में बुधवार को 94 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,272 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि कोरोना वायरस से पांच और मरीजों की मौत के साथ मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है.
बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 नये मामलों के सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढकर 136 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पटना में आठ, नालंदा और पूर्वी चंपारण में एक-एक मामले आए हैं . उन्होंने बताया कि पटना में सामने आए आठ मामलों में छह पुरुष तथा दो महिलाएं हैं . उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के जो नए मामले सामने आए हैं, उनके संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना वायरस संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी .
कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस देश को महामारी के संकट से बचने का जो स्वास्थ्यकर्मी काम कर रहे हैं, ऐसे लोग दुर्भाग्य से हमलों का सामना कर रहे हैं. इन कर्मियों के ख़िलाफ़ हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी. उनको संरक्षण देने वाला एक अध्यादेश लागू करने का फ़ैसला हुआ है. इस तरह का अपराध ग़ैर जमानती होगा. 3 महीने से 5 साल तक कि सज़ा का प्रावधान किया गया है. 50 हज़ार से 2 लाख तक जुर्माना भी होगा.
NBA यानि न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने नोएडा में मीडिया के बिना कर्फ्यू पास दिल्ली से प्रवेश पर नोएडा डीएम के आदेश के खिलाफ NBA ने सीएम योगी आदित्यानाथ को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में लिखा कि हम सरकार के प्रयासों की सराहना करते हैं लेकिन इस कठिन समय में मीडिया की भूमिका अहम है.
देश में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर महाराष्ट्र पर टूटा है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या पांच हजार के पार पहुंचकर 5218 हो गई है. महाराष्ट्र में 64 पुलिसकर्मियों को भी कोरोना हो गया है. पुलिस के 12 अधिकारी और 52 कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव 64 पुलिसवालों में 34 मुंबई से हैं
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 15 अप्रैल को कार्यालय आया मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. मंत्रालय ने कहा कि संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आये सभी सहयोगियों से एहतियातन खुद को पृथक करने को कहा गया है. मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, ‘‘गत 15 अप्रैल को कार्यालय में आये मंत्रालय का एक कर्मचारी 21 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. परिसर में सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय में उस सहयोगी के साथ खड़े हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उन्हें सभी संभव चिकित्सा मदद उपलब्ध कराई जा रही है.’’
आंध्र प्रदेश में बुधवार सुबह तक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं जिनके साथ राज्य में संक्रमण के कुल 813 मामले हो गए. ताजा कोविड-19 बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24 हो गई, इतनी ही संख्या में लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस अवधि में 5,757 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 5,701 संक्रमणरहित निकले. संक्रमण से राज्य के सर्वाधिक प्रभावित जिले कुरनूल और गुंटूर में 19-19 नए मामले आए और संक्रमितों की संख्या क्रमश: 203 और 177 हो गई.
अमेरिकी सीनेट ने बर्बाद हो चुके छोटे उद्योगों की मदद करने, अस्पतालों को निधि देने और देशभर में कोरोना वायरस संकट के दौरान जांच बढ़ाने के लिए 480 अरब डॉलर के द्विदलीय आपात पैकेज हो मंजूरी दी है. डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकंस और व्हाइट हाउस के बीच एक हफ्ते से अधिक समय तक चली बातचीत के बाद सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. अब यह प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा के पास जाएगा जहां बृहस्पतिवार तक इस पर मतदान की संभावना है. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जूझ रही अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
कोरोना वायरस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को खाली कराया जा रहा है. राजीव गांधी भवन में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के बी विंग को एनडीएमसी ने सील कर दिया है. सभी कर्मचारियों को वापस लौटा दिया गया है. पूरी विंग को सैनेटाइज करने का काम जारी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. कल रात ही इमरान खान का कोरोना टेस्ट हुआ है. दरसअल इमरान को ईधी फाउंडेशन के प्रमुख ने कोरोना में मदद के लिए डोनेशन का चेक सौंपा था. बाद में ईधी फाउंडेशन के प्रमुख को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसी के बाद एहतियात के तौर पर इमरान खान का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर आएगी. इसी के बाद अब इमरान खान आईसोलेशन में चले गए हैं.
गृहमंत्री अमित शाह की ओर से सुरक्षा का भरोसा मिलने के बाद डॉक्टरों ने आज होने वाला अपना प्रदर्शन वापस ले लिया है. गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल से बात की थी. चिकित्सा कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान होने वाले हमले को लेकर डॉक्टरों में नाराजगी है. भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने केंद्र सरकार से इसके खिलाफ तत्काल कानून लाने की मांग की थी.
लॉकडाउन को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में जमात पर सख्ती नहीं है. राज्य की जनता केंद्र सरकार के साथ है, वो लॉकडाउन का पालन करना चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में धार्मिक आयोजनों क्यों हो रहे हैं.
मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फिरंगी ने कहा, ''लखनऊ,पूरे देश में लॉकडाउन जारी है ऐसे में सभी लोग रोज़ा घर पर रखें, इफ्तार भी और नमाज़ भी घर पर ही पढ़ें और कोई भी घर के बाहर न जाए. इसके लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से लखनऊ में गाड़ियों के जरिए मोहल्लों में अनाउसमेंट की जा रही है.'' इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया द्वारा शहर में घोषणाएँ की जा रही है कि रमज़ान के पवित्र महीने में लोगों को घरों में रहकर रोज़े, तरावीह और इफ्तार भी करना है, सिर्फ मस्जिद में जो लोग रह रहे हैं वही लोग मस्जिद में तरावीह पढ़ेंगे. इस दौरान वो सामाजिक दूरी का भी पालन करें.
महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 553 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले दर्ज़ किए गए हैं, अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 5229 है। पिछले 24 घंटों में 19 और मौतें हुई, अब राज्य में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 251 हो गई.
महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 553 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले दर्ज़ किए गए हैं, अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 5229 है। पिछले 24 घंटों में 19 और मौतें हुई, अब राज्य में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 251 हो गई.
राजस्थान में कोविड-19 के 64 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार सुबह 1,799 हो गयी है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे तक 64 नये मामले सामने आए, जिनमें अजमेर से 44, कोटा व टोंक से छह-छह, जयपुर से चार, जोधपुर से तीन व भरतपुर का एक मामला है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिक और 61 वे लोग हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया .
ओडिशा में भद्रक जिले के तीन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे ओडिशा में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 82 हो गई है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. जिला प्रशासन ने कहा कि 40, 55 और 35 वर्ष के तीन नए मरीज बासुदेवपुर प्रखंड के हैं और पहले कोलकाता गए थे. तीनों पुरुष हैं. नए मामलों के साथ भद्रक जिले में कोविड-19 रोगियों की कुल संख्या 11 हो गई और उनमें से नौ लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि दो लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में सोमवार को पांच मामले सामने आए थे.
गुजरात में कोरोना वायरस से पांच और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 95 हो गई है. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि चार लोगों की मौत अहमदाबाद में हुई जबकि वलसाड के एक व्यक्ति की मौत सूरत के एक अस्पताल में हुई. उन्होंने बताया कि वलसाड के 21 वर्षीय व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर भी था.
पालघर में जिस रात तीन लोगों की हिंसक भीड़ ने पीट-पीटकर 3 लोगों की हत्या कर दी उसके ठीक एक रात पहले उसी जिले में तीन और भी लोग मॉब लिंचिंग का शिकार होने वाले थे लेकिन पुलिस के वक्त पर पहुंच जाने से उनकी जान बच गई. जानकारी मिली है कि ये 3 लोग खुद को रेल कर्मचारी बता रहे थे और डहानू अपने सहकर्मियों को रात के वक्त रिलीव करने के लिए जा रहे थे. इस बीच चोर लुटेरों के घूमने की अफवाह के चलते गांव वालों की भीड़ में इन्हें घेर लिया. किसी ने पुलिस को इत्तला कर दिया और घोलवाड़ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई और तीनों को हिंसक भीड़ से छुड़ा लिया इस सिलसिले में फिलहाल ना तो कोई f.i.r. दर्ज हुई है और ना ही किसी तरह की गिरफ्तारी हुई है.
उद्योगपति वाधवान बंधु महराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान पिकनिक मनाने महाबलेश्वर पहुंच गए थे, अब बड़ी खबर ये आ रही है कि जांच एजेंसियां वाधवान बंधुओं से पूछताछ कर सकती है. आज वाधवान बंधुओं का क्वॉरन्टीन खत्म हो रहा है, इसके बाद उनसे पूछताछ हो सकती है. प्रवर्तन निदेशालय यस बैंक केस में वधावन से पूछताछ कर सकती है.
गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और उन्हें आज शाम होने वाले सांकेतिक प्रोटेस्ट को ना करने की अपील की है। गृहमंत्री ने डॉक्टरों को भरोसा जताया है कि सरकार उनके साथ है
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से नोएडा दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सील करने के बाद कोई बॉर्डर को क्रॉस नहीं कर पाएगा. ये नियम पत्रकारों पर भी लागू है. मीडियाकर्मी जिनके पास अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) और जिला सूचना अधिकारी की ओर पास जारी किया गया हो, उन्हें ही आवागमन की छूट होगी. आईडी कार्ड के आधार पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन में लॉकडाउन के दौरान मीडियाकर्मियों को भी छूट दी थी. ऐसे में सवाल ये कि क्या गृह मंत्रालय के आदेश का खंडन कर सकता है ?
देश में कोरोना वायरस के मरीजों का संख्या बढ़कर बीस बजार के पास पहुंच गई है. देश में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या कुल संख्या 19,984 हो गई है. इनमें 15474 एक्टिव केस हैं. अभी तक 3,869 लोगों का इलाज हो चुका है. वहीं दूसरी ओर मौत का आंकड़ा बढ़कर 640 हो गया है. राज्यों के हिसाब से बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे 5218 मरीज हैं, यहां अभी तक 251 लोगों की कोरोना के चलते जान चली गयी है.
ममता बनर्जी ने कल प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर केंद्रीय टीम को बंगाल भेजने के फैसले का विरोध किया था और राज्य के अधिकारों का हवाला दिया था.अब गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक चिट्ठी लिख कर केंद्र सरकार के अधिकारों को बताया है. गृह सचिव ने पश्चिम बंगाल की सरकार की आपत्तियों पर जवाब देते हुए लिखा है, "केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चुनिंदा जिलों की समीक्षा करने के लिए 19 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में दो IMCT का गठन किया. इन टीमों में सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के अफसर शामिल हैं. इन टीमों को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 35 के तहत केंद्र सरकार को मिले अधिकार के तहत भेजा गया है.'' उन्होंने आगे लिखा, ''ये अधिनियम केंद्र सरकार को ऐसे सभी उपाय करने के लिए अधिकृत करता है, जो आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक है. सुप्रीम कोर्ट ने भी 31 मार्च 2020 को अपने आदेश में कहा है कि राज्य सरकारें सार्वजनिक सुरक्षा के हित में भारत सरकार के जारी निर्देशों और आदेशों का ईमानदारी से अक्षरश: पालन करेंगी. इसके तहत ही राज्य सरकारों पर कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए एक बाध्यता लागू की गई है जिसका निश्चित तौर पर कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए.'' केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के सात जिलों में कोरोना के खिलाफ राज्य सरकार की तैयारियों के जायजा लेने के लिए टीम बनाई है जिस पर अब टकराव जैसे हालात हैं.
दिल्ली के जहांगीर पुरी थाने के 6 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कुछ दिन पहले इस इलाके के एक ही परिवार के 31 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। दिल्ली में लगातार पुलिसकर्मी भी कोरोना कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जहांगीर पुरी के अलावा चांदनी महल इलाके में भी पुलिस वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
फ्रांस में कोरोना वायरस से मंगलवार को 531 और लोगों के मरने की खबर आई . साथ ही अस्पतालों और गहन चिकित्सा कक्षों में मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारी जेरोम सालोमोन ने संवाददाताओं से कहा कि अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 387 लोगों की और नर्सिंग होम में 144 लोगों की मौत हुई जिससे महामारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या 20,796 हो गई है.
नोएडा पुलिस ने मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए सात मामले दर्ज किये और 20 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिला गौतमबुद्धनगर में लॉक डाउन जारी है। जनपद में धारा 144 लागू है। उन्होंने बताया कि धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में आज सात मामले मुकदमे दर्ज हुए और 20 लोगों की गिरफ्तारी की गयी।
सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार और इसके लक्षणों पर नागरिकों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए टेलीफोन पर सर्वेक्षण करेगी. सरकार ने लोगों से इसमें हिस्सा लेने का अनुरोध किया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लोगों को 1921 नंबर से फोन आएगा, मगर मंत्रालय ने लोगों आगाह किया कि वे इससे मिलते जुलते सर्वेक्षण के लिए दूसरे नंबरों से आने वाली शरारतपूर्ण फोन कॉल के झांसे में नहीं आएं. सर्वेक्षण भारत सरकार का राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) करेगा. मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे लोगों को मीडिया के जरिए इस सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दें और लोगों को अन्य नंबरों से आने वाले शरारतपूर्ण कॉल के प्रति जागरुक करें.
चेन्नई में एक तमिल समाचार चैनल में काम करने वाले कम से कम 25 लोगों समेत तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस के 76 मामले सामने आए और रोगियों की कुल संख्या 1596 पहुंच गयी है. इस बीच राज्य में आज कोविड-19 से एक रोगी की मृत्यु हो गयी. अब तक राज्य में कुल 18 लोग इस महामारी का शिकार हो चुके हैं. द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने अनेक पत्रकारों के संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर चिंता जताते हुए सरकार तथा अन्य लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन समाप्त होने तक सभी संवाददाता सम्मेलन स्थगित कर दिये जाएं तथा राज्य सरकार सभी पत्रकारों की कोरोना जांच युद्धस्तर पर कराए.


देश में अनेक राज्यों से संक्रमण के नये मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या 20,000 के करीब पहुंच गयी है और मृतक संख्या 600 के पार चली गयी है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि रोगियों के सही होने की दर सुधरकर 17.5 प्रतिशत हो गयी है और सोमवार को 705 रोगियों का इलाज होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी . अब तक 3,800 से ज्यादा मरीजों का इलाज हो चुका है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं देश में अब 15 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है.

बैकग्राउंड

देश में कोरोना वायरस के मरीजों का संख्या बढ़कर बीस बजार के पास पहुंच गई है. देश में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या कुल संख्या 19,984 हो गई है. इनमें 15474 एक्टिव केस हैं. अभी तक 3,869 लोगों का इलाज हो चुका है. वहीं दूसरी ओर मौत का आंकड़ा बढ़कर 640 हो गया है. राज्यों के हिसाब से बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे 5218 मरीज हैं, यहां अभी तक 251 लोगों की कोरोना के चलते जान चली गयी है.


नोएडा ने किया अपना बॉर्डर सील
कोरोना को रोकने के लिए अब दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के 2 जिलों गाजियाबाद और नोएडा ने दिल्ली की सीमाओं को पूरी तरीके से सील कर दिया है. इतना ही नहीं किसी की भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. सिर्फ सरकारी अधिकारियों या फिर मेडिकल प्रैक्टिशनर्स को आने जाने दिया जाएगा जिनके पास नोएडा में आने की जरूरी वजह होगी. दरअसल मंगलवार की सुबह गाज़ियाबाद प्रशासन ने दिल्ली से सटी सीमाओं को सील कर दिया था. जिसके बाद नोएडा प्रशासन ने भी मंगलवार रात को दिल्ली से लगी अपनी सीमाओं को सील करने का निर्णय लिया कि बुधवार से सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.