नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव की वजह से लॉकडाउन की मियाद पिछले दिनों 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई. लोग जरूरी काम पर ही घरों से निकल रहे हैं. इस समय लोगों के मनोरंजन और खबरों के लिए टीवी चैनल एक बड़ा साधन है. ऐसे दिनों में बगैर किसी रुकावट के सेवा जारी रखने के लिए वक्त पर अपने केबल और डीटीएच का ऑनलाइन रिचार्ज करें.


ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने ऑपरेटर से संपर्क कर सकते हैं. एबीपी न्यूज़ ने केबल और डीटीएच इंडस्ट्री के सहयोग में ये पहल की है.


यहां देखें ABP न्यूज़



कोरोना वायरस (COVID-19) लॉकडाउन की वजह से पिछले कुछ दिनों में टीवी देखने वालों की संख्या में जबरदस्त बढ़त देखी गई है. दर्शकों की संख्या में 40 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. दरअसल, लोग अपने समय बिताने के लिए भी टीवी का सहारा ले रहे हैं.