लॉकडाउन को लेकर अरुणाचल के CM ने किया PM मोदी के हवाले से ट्वीट, फिर किया डिलीट
Coronavirus Lockdown: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने लॉकडाउन खत्म किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री के हवाले से ट्वीट किया था.
नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से लॉकडाउन को लेकर आज एक ऐसा ट्वीट किया कि कुछ ही देर में इसे लेकर देशभर में चर्चा शुरू हो गई. हलांकि मुख्यमंत्री ने अपना ट्वीट हटा भी लिया. असल में कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेस के जरिए चर्चा की थी.
इसी के बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने प्रधानमंत्री के हवाले से ट्वीट किया कि 'लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो जाएगा मगर इसका मतलब फ्री मूवमेंट नहीं'. यानि लॉकडाउन तो 14 अप्रैल को खत्म हो जाएगा लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसके बाद सभी को सड़कों पर बेवजह घूमने दिया जाएगा. बस इसी ट्वीट से चर्चाएं शुरू हो गई कि प्रधानमंत्री ने ये बात मुख्यमंत्रियो से कह दी है यानी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद नहीं बढ़ने का फैसला हो गया है.
Chief Minister of Arunachal Pradesh Pema Khandu tweets after the video conference meeting of Chief Ministers with Prime Minister Narendra Modi. #CoronaLockdown pic.twitter.com/yOr8iMaX5p
— ANI (@ANI) April 2, 2020
हालांकि कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. ज़ाहिर है उन्हें समझ आ गया होगा कि उनके इस ट्वीट से गलत भ्रांति फैल सकती है और इससे कोरोना वायरस से भारत कि लड़ाई मे नुकसान हो सकता है. सूत्रों कि मानें तो लॉकडाउन खत्म करने पर कोई भी आखरी फैसला प्रधानमंत्री मोदी ही स्थिति के आंकलन के मुताबिक करेंगे.
हालांकि 2 दिन पहले ही कैबिनेट सचिव ने ये बयान जरूर दिया था कि देश में लॉकडाउन बढ़ाने पर फिलहाल कोई विचार नहीं है. मगर तब्लीगी जमात जैसे मामले उसके बाद सामने आए हैं और कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है.
Coronavirus Full Updates: देश में कोविड-19 के कहर से अब तक 50 की मौत, कुल मामले 2100 के पार