सावधान! लॉकडाउन पर पुलिस सख्त: पहले दिन यूपी में क़टे 5599 चालान, दिल्ली में साढ़े 9000 गाड़ियां जब्त
उत्तर प्रदेश में कल पुलिस प्रशासन ने करीब साढ़े पांच हजार गाड़ियों को चालान किए. राजधानी दिल्ली में करीब 9 हजार गाड़ियां जब्त कर ली गई.
नई दिल्ली: देश में कल लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस ने जबरदस्त सख्ती दिखाई. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहनचालकों का चालान काटा गया, गाड़ियां जब्त की गई और एफआईआर भी दर्ज की गईं. उत्तर प्रदेश में कल पुलिस प्रशासन ने करीब साढ़े पांच हजार गाड़ियों को चालान किए. वहीं राजधानी दिल्ली में करीब 9 हजार गाड़ियां जब्त कर ली गई. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है.
बिहार में 9 गिरफ्तार, 531 वाहन जब्त
बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 531 वाहन जब्त किए गए. अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न भागों में सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वाले 9 लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया तथा 41 प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 531 वाहन जब्त किए गए और 15,87,800 लाख रूपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए.
यूपी में 5,599 लोगों का चालान
उत्तर प्रदेश में सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के प्रयास में पुलिस ने राज्य में निर्देशों का उल्लंघन करने के सिलसिले में 1,788 एफआईआर दर्ज की हैं और कुल 5,599 लोगों का चालान किया है. सरकार ने वायरस केा फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि तक प्रदेश में पान मसाला, गुटखा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
दिल्ली में 5103 लोग हिरासत में लिए गए, 180 मामले दर्ज
कोरोना वायरस को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने पर 5,103 लोगों को बुधवार को हिरासत में लिया गया और 180 से अधिक मामले दर्ज किए गए. दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 183 मामले दर्ज किए गए थे. पुलिस के अनुसार धारा 65 के तहत कुल 5,103 लोगों को हिरासत में लिया गया है वहीं 956 वाहनों को दिल्ली पुलिस कानून की धारा 66 के तहत जब्त किया गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 218 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
जम्मू कश्मीर पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ 218 प्राथमिकी दर्ज की हैं. अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और अवंतीपोरा जिलों में पुलिस ने 28 प्राथमिकी, मध्य कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल जिलों में पुलिस ने 14 प्राथमिकी दर्ज की हैं. वहीं, उत्तर कश्मीर के बारामूला, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, सोपोर, बांदीपोरा जिलों में लोगों के खिलाफ 27 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.
फटाफट जानें किस राज्य में क्या कार्रवाई की गई
उत्तर प्रदेश में 5599 चालान काटे गए. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 118 लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में 956 वाहनों को जब्त किया गया और 183 लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. वही, यूपी के कानपुर में 915 लोगों को चालान काटे गए. गुजरात में 151 लोगों को खिलाफ मामले दर्ज किए गए. बिहार में 250 वाहन जब्त किए गए. मुंबई में 100 के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. राजस्थान की राजधानी जयपुर में 199 चालान काटे गए.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: यात्री डिब्बों में आइसोलेशन वार्ड बनाने पर विचार कर रहा है रेलवे
Coronavirus Impact: जानिए कोरोना की वजह से देश और दुनिया में क्या-क्या बदला है