नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन 4 की मियाद 31 मई को पूरी हो रही है. ऐसे में आगे क्या हो, लॉकडाउन 5 लागू हो या नहीं? अगर हो तो उसकी तस्वीर कैसी हो? इन सब को लेकर गृम मंत्री अमित शाह ने तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सुझाव मांगे हैं. गृह मंत्री शाह ने आज सभी मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत की और लॉकडाउन 5 को लेकर उनसे सुझाव मांगे.
अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से इस बात को लेकर भी सुझाव मांगे हैं कि लॉकडाउन खत्म किया जाए या फिर इसे आगे बढ़ाया जाए. इन तमाम विषयों पर गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से राय मांगी है.
आपको बता दें कि इस वक्त देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. हालांकि चौथे चरण में केंद्र सरकार ने राज्यों को शक्ती दी थी कि वो लॉकडाउन के नियम खुद बना सकते हैं, जिसके बाद तमाम राज्यों ने लॉकडाउन के वर्तमान चरण में अपने अपने हिसाब से लोगों को कई तरह की छूट दी.
सुझाव के लिए केंद्र ने शनिवार तक का दिया है वक्त
इससे पहले आज हुई कैबिनेट सचिव की मीटिंग में केंद्र सरकार ने राज्यों को सुझाव देने के लिए शनिवार तक का समय दिया. बैठक में राज्यों से हालात को और बेहतर बनाने के लिए भी सुझाव मांगे गए. राज्यों से यह भी पूछा गया कि 31 मई के बाद वह अपने राज्य में और कौन-कौन से नए कदम उठाना चाहते हैं.
लॉकडाउन की स्थिति पर कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने आज देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और प्रमुख स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की. ये पहली बार हुआ जब कैबिनेट बैठक में राज्यों के निगम कमिश्नरों को भी शामिल किया गया.
कल गृह मंत्रालय ने क्या कहा
गृह मंत्रालय ने कल एक रिपोर्ट में लॉकडाउन-5 को लेकर किए गए दावों और कयासों को खारिज कर दिया था. मंत्रालय ने कहा था कि इस रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन-5 की घोषणा को लेकर किए जा रहे तमाम दावे केवल कयास हैं.