पटना: बिहार के जिला मुख्यालय समेत शहरी क्षेत्रों में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू होगा. गांवों में लॉकडाउन नहीं लागू किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, ''बिहार सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है. सभी नगर निकाय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे.''


उन्होंने कहा, ''कोराना की न कोई दवा है न टीका है. हम सभी को चेहरे पर मास्क, तौलिया या रूमाल लगाना सुनिश्चित करना होगा.''


क्या खुला रहेगा और क्या बंद?


- रक्षा, सेंट्रल ऑर्म्ड फोर्स, ट्रेजरी, डिजॉस्टर मैनेजमेंट, पॉवर जनरेशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, नेशनल इफॉर्मेशन सेंटर इन्हें छूट रहेगी.
- केंद्र सरकार के दफ्तर, राज्य सरकार के दफ्तर बंद रहेंगे.
- लॉकडाउन के दौरान मालवाहक गाड़ियां चलेंगी. पैसेजर ट्रांसपोर्ट को रोका जाएगा. आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पास की जरूरत नहीं होगी.
- भारत सरकार द्वारा निर्देशित ट्रेन और हवाई यात्रा जारी रहेगी.


बिहार में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 1,432 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 18,853 हो गई है.