Coronavirus in India live: गोवा में 3 दिन का लॉकडाउन, शाम 4 बजे ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक
Coronavirus in India Live Updates: देश में अब हर दिन तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. कुछ राज्यों में अभी भी ऑक्सीजन की किल्लत है. कोरोना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. टीकाकरण अभियान के अगले चरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में आज शाम 4 बजे ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की एक बैठक होगी.
एक अमेरिकी पैरोकारी ग्रुप के प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद के लिए अमेरिकी कॉरपोरेट क्षेत्र तेजी से आगे आया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं यह कह सकता हूं कि हम सभी जी जान से जुटे हैं. अमेरिकी कंपनियां आगे आई हैं और आप देखेंगे कि भारत तक बहुत तेजी से मदद पहुंचेगी."
मध्य प्रदेश में ऑफलाइन कक्षाओं के बाद अब ऑनलाइन क्लासेस को भी बंद कर दिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि सरकार ने 1 मई से 1 महीने के लिए कक्षा 10 वीं और 12 वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है.
PM Cares Fund की मदद से अगले 3 महीनों में 500 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा DRDO
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलाय ने कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड रोधी एक करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में 57,70,000 और टीके उन्हें मिलेंगे. मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 15 करोड़ 95 लाख 96 हजार 140 टीके निशुल्क उपलब्ध कराए हैं. इनमें से खराब होने वाले टीकों समेत कुल 14 करोड़ 89 लाख 76 हजार 248 टीकों की खपत हो चुकी है.
बिलासपुर के जिलाधिकारी ने कहा, "कुछ ऐसी मीडिया रिपोर्ट मिली हैं कि 26 और 27 अप्रैल की रात बिलासपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन लीक हुआ और कुछ मरीजों की मौत हुई है. मैं इस खबर का पूरी तरह से खंडन करता हूं. ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. उस दिन बहुत कम लीकेज हुआ था जिसे ठीक करा दिया गया था."
चुनाव आयोग (ईसीआई) की 26 फरवरी को विधानसभा चुनावों की घोषणा करने के बाद से पश्चिम बंगाल में डेली कोरोना वायरस संक्रमण केस 75 गुणा बढ़ गए हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इसको बड़ी राजनीतिक रैलियों से जोड़ रहे हैं जिनमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. पॉजिटिविटी रेट भी 1 फीसदी से बढ़कर लगभग 30 फीसदी हो गई है.
मुंबई के नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खत्म हो जाने से वैक्सीनेशन रोक दिया गया है. एक व्यक्ति ने बताया, ''मैं पहले बांद्रा BKC गया वहां वैक्सीन खत्म हो गई है. वहां से यहां आकर काफी टाइम तक लाइन में लगा तो बोला गया वैक्सीन खत्म हो गई है, कल आइएगा.''
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "राज्य में 29 अप्रैल शाम 7 बजे से 3 मई सुबह तक लॉकडाउन रहेगा. आवश्यक सेवाओं और औद्योगिक गतिविधियों को अनुमति रहेगी. सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा. कैसिनो, होटल और पब बंद रहेंगे. आवश्यक सेवाओं के लिए सीमाएं खुली रहेंगी."
Expert से जानें- घर पर ऑक्सीजन लेवल कैसे मापें? कम होने पर इसे कैसे कंट्रोल करें?
गौतमबुद्ध नगर जिले के नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने रेडमिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में रेडमिशिवर इंजेक्शन तथा अन्य दवाइयां बरामद हुई है. घटना की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाकर आज शुभम गोयल, वैभव शर्मा, शिवम शर्मा और योगेंद्र नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया.
देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सत्र 2021-22 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित किया है. देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में शुरू की गई यह दाखिला प्रक्रिया इसी माह अप्रैल में पूरी की जानी थी.
महाराष्ट्र में परभणी जिला अस्पताल में पेड़ की एक शाखा गिरने से जीवनदायिनी ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन लीक हो गई लेकिन कर्मचारियों के तुरंत हरकत में आने से चिकित्सीय ऑक्सीजन पर निर्भर 14 मरीजों की जान बचा ली गई. रात करीब साढ़े 11 बजे पेड़ की एक शाखा ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन पर गिर गई जिससे वह लीक हो गई थी.
कोरोना वायरस के 73.59 फीसदी नए मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान से आए हैं. देश में संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 3,60,960 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1,79,9,267 हो गए हैं.
यूएस इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स (यूएसआईसीओसी) फाउंडेशन और उसके साझेदार संगठन कोविड-19 की दूसरी जानलेवा लहर से लड़ने में मदद के लिए भारत को अन्य चिकित्सा सामान के अलावा 50 वेंटीलेटर भेज रहे हैं. फाउंडेशन ने मंगलवार को 20 वेंटीलेटर भेजने की व्यवस्था की. वह अगले कुछ दिनों में 30 और वेंटीलेटर भेजेगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिक कोविड रोधी टीका लगवाने के लिए आज शाम चार बजे से कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सरकार एक मई से टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू करने के लिए तैयार है.
कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व मुंबई अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड का कोरोना की वजह से निधन हो गया है. एकनाथ गायकवाड महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के पिता थे. उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा, 'हम 1 दिन में 7 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की स्थिति में है, इस गति से वैक्सीन लगाएंगे तो 1-1.5 महीने में 18-45 साल के लोगों को वैक्सीनेट कर पाएंगे. इस श्रेणी में सवा तीन करोड़ लोग हैं, राज्य को 7 करोड़ डोज की जरूरत है. हमारे अधिकारियों ने सीरम इंस्टीट्यूट से बात की, हमने 3 करोड़ 75 लाख डोज बुक की तो उन्होंने कहा कि हमें भारत से पहले से जो ऑर्डर मिले हैं 15 मई तक तो हम उनकी आपूर्ति ही नहीं कर पाएंगे तो आपको कहां से देंगे.'
कोरोना वायरस की दूसरी वेव का सामना करने के लिए श्रीनगर के एक इंडोर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है. सेंटर के इंचार्ज ने बताया, "जिला प्रशासन की तरफ से यहां पर सेंटर बनाने का आदेश है. यहां 110 बेड लगाए जाएंगे."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर टीम-11 के साथ बैठक की. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 265 लोगों की मौत हो गई और 32,993 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,60,960 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,79,97,267 हुई. 3,293 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,01,187 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,78,709 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,48,17,371 है.
नोएडा में कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत के बाद कोई रिश्तेदार या पड़ोसी जब उसे कंधा देने के लिए आगे नहीं आया, तो मृतक की बेटी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का अंतिम संस्कार करवाने में पूरी मदद की.
भारतीय-अमेरिकी (एनजीओ) ‘सेवा इंटरनेशनल यूएसए’ ने भारत में कोविड-19 राहत कार्यों के लिए सोशल मीडिया के जरिए करीब 47 लाख डॉलर की धनराशि जुटायी है. सेवा इंटरनेशनल यूएसए ने कहा, ‘‘यह सामूहिक प्रयास है जिससे जिंदगियों को बचाया जा सकता है, भुखमरी को हराया जा सकता है और भारत की कोविड-19 के खिलाफ उसकी निर्णायक लड़ाई में मदद की जा सकती है.’’
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने महामारी के समय नोएडा के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति नहीं करने वाली तीन एजेंसियों को नोटिस भेजा है. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि महामारी के इस दौर में अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाली एजेंसियां उन्हें ऑक्सीजन नहीं दे रही हैं.
ऑक्सीजन एक्सप्रेस ऑक्सीजन टैंकर के साथ झारखंड के बोकारो से भोपाल के मंडीदीप पहुंची
कर्नाटक में महामारी की दूसरी लहर फैलने के बीच 14 दिनों की तालाबंदी मंगलवार रात 9 बजे से शुरू हो गई, जो 12 मई को सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल द्वारा तय किए जाने के बाद, 14 दिन की तालाबंदी मंगलवार रात से लागू हो गई है.
ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा हरियाणा के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ा दी गई है. एक अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी है.भारत सरकार द्वारा ऑक्सीजन कोटा प्रति दिन 162 से 232 मीट्रिक टन तक बढ़ा दिया गया है.
उत्तराखंड को अहमदाबाद से 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक और खेप मिल गई. राज्य सरकार का एक विशेष विमान इंजेक्शन लाने के लिए मंगलवार सुबह अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था, वह रात में यहां वापस लौट आया. पिछले हफ्ते शनिवार को भी राज्य को 3,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप मिली थी.
भारतीय वायुसेना (IAF) दुबई और सिंगापुर से नौ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर हवाई मार्ग से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ हवाईअड्डे पर लेकर आई है. आज जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन टैंकरों को मंगलवार लाया गया. इसके अलावा, वायुसेना का सी-17 विमान इंदौर से दो क्रायोजेनिक टैंकर जामनगर, जोधपुर से दो टैंकर उदयपुर और दो टैंकर हिंडन से रांची लेकर आया.
कर्नाटक में दो हफ़्ते का लॉकडाउन लागू होने के बाद बेंगलुरु में प्रवासी मजदूर अपने गांव वापस जाते दिखे
ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर को भारतीय वायुसेना के विमान के जरिए आगरा से रांची एयरलिफ्ट किया गया
मुंबई में ठाणे के पास एक निजी अस्पताल में तड़के आग लगने से चार मरीजों की मौत हो गई. मुंब्रा इलाके में कौसा में स्थित प्राइम क्रीटिकेयर हॉस्पिटल में तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर आग लगी. घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां और पांच एम्बुलेंस भेजी गई. आग पर काबू पा लिया गया है. आईसीयू में भर्ती छह मरीजों समेत 20 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
बैकग्राउंड
Coronavirus in India Live Updates: भारत में कोरोना की दूसरी लहर बेहद भयावह रूप ले रही है. सालभर में कुल दो लाख लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. रोजाना तीन लाख से ज्यादा कोरोना केस बढ़ रहे हैं और तीन हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो रही है. दुनिया में हर दिन आने नए कोरोना केस में से 40-45 फीसदी मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में में कोरोना से अभी तक कुल 15 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं. मंगलवार को सामने आए नतीजों के बाद यह आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 24 हजार से अधिक नए कोरोना रोगी कोरोना रोगी रोगी सामने आए हैं. इन्हीं 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना से 381 व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया. इस बीच, दिल्ली सरकार ने अपना वह आदेश वापस लेने का फैसला किया है, जिसके अंतर्गत दिल्ली के एक पांच सितारा होटल को न्यायिक अधिकारियों और न्यायाधीशों के लिए कोरोना सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया था.
देश में अब हर दिन 9250 मीट्रिक टन से भी ज्यादा होगा ऑक्सीजन का उत्पादन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश में कोविड-19 से उत्पन्न हालात को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की और ऑक्सीजन व मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्च र की समीक्षा की. इस दौरान तीन इंपावर्ड ग्रुप्स ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर प्रजेंटेशन दिया. बताया गया कि पिछले साल की तुलना में देश में घरेलू मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ा है. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को अफसरों ने बताया कि देश में अगस्त 2020 को 5700 मीट्रिक टन प्रतिदिन से बढ़कर अब 8922 मीट्रिक टन हो गई है. अप्रैल के आखिर तक 9250 मीट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन प्रोडक्शन पहुंचने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी ने अफसरों को राज्य सरकारों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए.
उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के निर्देश दिए. मोदी ने इस दौरान ऑक्सीजन सप्लाई में रेलवे और एयरफोर्स की सेवाओं के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में आईसीयू आदि की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली. इस बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सेक्रेटरी, नीति आयोग के सदस्य सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: ठाणे के मुंब्रा इलाके में अस्पताल में लगी आग, शिफ्टिंग के दौरान 4 लोगों की मौत
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -