कोरोना वायरसः उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लगा लॉकडाउन, गाजियाबाद बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग
कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को काफी पुख्ता कर लिया है. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवा में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी.
नई दिल्लीः देश में कोरोना की दस्तक के बाद से लगातार संक्रमण के मामले तेजी सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया था. वहीं अनलॉक के दौरान कोरोना के मामले और भी तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कुछ समय के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. यह लॉकडाउन 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक रहेगा. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवा में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी.
वहीं उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को काफी पुख्ता कर लिया है. 10 जुलाई रात दस बजे के बाद से ही गाजियाबाद की सीमा को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही आने-जाने वालों की कड़ी जांच हो रही है. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा भी गाजियाबाद बॉर्डर पर निगरानी रखी जा रही है. बता दें कि बिना मास्क पहने बाहर निकलने पर रोक लगी हुई है.
Security tightened in Ghaziabad as Uttar Pradesh government has imposed lockdown in the State from 10 pm today till 5 am on 13th July. pic.twitter.com/eIx4VMqgjs
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2020
बता दें कि भारत में अबतक कोरोना मरीजों कुल संख्या 7,93,802 है. जिसमे 2,76685 एक्टिव केस है जिनका इलाज जारी है. वहीं इस संक्रमण से 4,95,512 ठीक हुए है. भारत में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 2.75% है. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से 21604 मौतें हो गई हैं.
Delhi: Police personnel check vehicles at Ghazipur-Ghaziabad (Uttar Pradesh) border; UP government has imposed lockdown in the State from 10 pm today till 5 am on 13th July. pic.twitter.com/L4fzYLX03M
— ANI (@ANI) July 10, 2020
वहीं भारत में कोरोना से प्रभावित राज्यों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश ने पांचवें पायदान पर जगह बनाई है. यहां अभी तक 32362 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें से 862 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 10373 संक्रमित मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं अब तक 21127 संक्रमितों का सफल इलाज हुआ है.
इसे भी देखेंः