नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनज़र पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने लोगों से अपील की है कि जब तक बेहद ज़रूरी न हो, घर से न निकलें. इस महामारी के डर से लोग भी घरों में कैद हो गए हैं. बाहर नहीं जा पा रहे हैं. बैंकों और एटीएम को सरकार ने खुला रखने की छूट दी है, लेकिन वहां भीड़ होती है, जिस वजह से आम लोग वहां भी जाने से डर रहे हैं. ऐसे में हम आपको वो रास्ता बता रहे हैं, जिससे आप घर बैठे ही बैंक से नकदी मंगवा सकते हैं.


देश के कई बड़े बैंक अपने ग्राहकों नकदी की होम डिलिवरी की सुविधा देते हैं. एसबीआई, आईसीआईसीआई, एक्सिस, कोटक और एचडीएफसी जैसे कई बैंक शर्तों के साथ ग्राहकों के घरों तक नकदी पहुंचाते हैं.


घर बैठे कैसे मंगवा सकते हैं नकदी
ग्राहकों द्वारा नकदी मंगवाने के लिए हर बैंक का अपना प्रोसेस है. देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई नकदी की होम डिलिवरी के साथ साथ घर बैठे बैंक में पैसा जमा कराने की भी सुविधा देता है. हालांकि एसबीआई में ये सुविधा वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों या विशेष पंजीकरण वाले ग्राहकों के लिए ही मौजूद है. ये ग्राहक 25 हजार रुपये तक घर बैठे मंगवा सकते हैं. इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको 100 रुपये का शुल्क देना होगा.


एचडीएफसी भी इस तरह की सेवा अपने ग्राहकों को देता है. एचडीएफसी में आप घर बैठे 25 हज़ार रुपये तक मंगवा सकते हैं. इसके लिए सेवा शुल्क के तौर पर आपको 100 से लेकर 200 रुपये तक बैंक को देने पड़ेंगे.


आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक बैंक की वेबसाइट Bank@homeservice पर लॉगइन कर या कस्टमर केयर पर फोन के ज़रिए घर बैठे नकदी मंगाने की सुविधा से जुड़ सकते हैं. इस बैंक ने नकद मंगाने के अनुरोध के लिए सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक का वक्त तय किया है. बैंक के मुबातिक अनुरोध के दो घंटे के भीतर ग्राहक को पैसे उसके घर पर मिल जाएंगे. खास बात ये है कि आईसीआईसीआई के ग्राहक इस सुविधा के तहत दो हज़ार से लेकर दो लाख तक की नकदी मंगवा सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को 50 रुपये का शुल्क और शुल्क की 18 फीसदी सेवा शुल्क देनी होगी, जो कि करीब 60 रुपये बैठती है.


इसके अलावा एक्सिस, कोटक जैसे कई और बैंकों से भी अनुरोध के ज़रिए घर बैठे नकदी प्राप्त की जा सकती है. इस सेवा के लिए आप बैंक की एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


COVID-19: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 606 हुई, 43 ठीक हुए | राज्यवार पढ़ें आंकड़े 


स्टडी में दावा- मक्खी से फैल सकता है कोरोना वायरस, अमिताभ बच्चन ने वीडियो में दी जानकारी