1. देश-दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आज भारत में COVID 19 से संक्रमित लोगों की संख्या 11933 हो गई. शाम के करीब साढ़े पांच बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 392 लोगों की अब तक मौत हुई है और 1344 लोग ठीक हुए हैं. दुनिया के देशों की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख पार कर गई है. https://bit.ly/3beIXUc



2. सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के दूसरे चरण के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के सार्वजनिक यातायात और सार्वजनिक स्थानों को खोलने पर तीन मई तक रोक लगायी है. हालांकि ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक इकाइयों में 20 अप्रैल से काम शुरू करने की अनुमति दी जाएगी. पढ़ें क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा? https://bit.ly/2VsQQyV

3. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के जिलों को कोरोना हॉटस्पॉट ,नॉन-हॉटस्पॉट और ग्रीन ज़ोन में बांटा गया है. लव अग्रवाल ने कहा कि देश में 170 जिलों को हॉटस्पॉट (संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र) घोषित किया गया है. https://bit.ly/3ciNdlS

4. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस पर पथराव किया गया. सिर्फ एंबुलेंस ही नहीं पुलिस की गाड़ी पर भी हमला हुआ. एंबुलेंस कर्मियों के साथ डॉक्टर भी घायल हुए हैं. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. https://bit.ly/34CrrH7

5. आईपीएल सीजन 13 को अगले आदेश तक टाल दिया गया है. सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज से कहा है कि आगे आने वाले 2 महीनों में ये फैसला हो जाएगा कि सीजन 13 का आयोजन किया जाएगा या नहीं. आईपीएल सीजन 13 की शुरूआत 29 मार्च से होने वाली थी. https://bit.ly/2XByiPv

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.