नई दिल्ली: आज देश में संपूर्ण लॉकडाउन का 17वां दिन है. ये 21 दिनों के लिए लगाया गया था और आखिरी दिन 14 अप्रैल है. यानी अगले हफ्ते की मंगलवार को ये खत्म हो रहा है. लेकिन देश में जैसे हालात इसको लेकर ये उम्मीद लगाई जा रही है कि ये बढ़ भी सकता है, फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. इस बीच कल यानी शनिवार 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरीए बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला हो सकता है.


लॉकडाउन बढ़ने की संभावना को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक की थी. सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में विपक्ष के कई नेताओं ने लॉकडाउन बढ़ाने की वकालत की थी. पीएम मोदी ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत देते हुए कहा था कि देश में फिलहाल जैसे हालात हैं, उसके हिसाब से एकाएक लॉकडाउन हटाना संभव नहीं है. अब ऐसे में सबकी नजरें कल होने वाली बैठक पर है कि लॉकडाउन के भविष्य को लेकर क्या फैसला होता है?


भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों ने लॉकडाउन या बंदी जैसे फैसले लिए हैं. इसका उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण को फैसले से रोकना है. कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही है. तेलंगाना के सीएम केसीआर और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ऐसा कह चुके हैं. वहीं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने गुरुवार को ये एलान किया कि राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.


गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद भी देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं और अब ये आंकड़ा छह हजार के पार कर गया है. भारत में अब तक कोविड-19 के 6412 केस सामने आ चुके हैं और 199 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां कुल 1364 केस हैं.


रेलवे ने कहा- चार घंटे की मोहलत पर भी चला सकते हैं पैसेंजर गाड़ियां, किसी नए प्रोटोकॉल पर अभी फैसला नहीं